आर्इ.टी.एस. इंजीनियरिंग कालेज में तीन दिवसीय उधमिता जागरूक्ता शिविर का आयोजन

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

आर्इ.टी.एस. इंजीनियरिंग कालेज, ग्रेटर नोएडा में संस्थान तीन दिवसीय उधमिता जागरूक्ता शिविर का आयोजन शिविर में कर्इ विशेषज्ञों ने अपने-अपने विचार रखे।आर्इ.टी.एस. इंजीनियरिंग कालेज, ग्रेटर नोएडा में तकनीकी क्षेत्रों के छात्रों ने उधमिता के क्षेत्र में जानकारी प्रदान हेतु तीन दिवसीय उधमिता शिविर का आयोजन दिनांक 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2015 तक किया गया।शिविर का मुख्य उददेश्य उधमिता बढ़ाने हेतु छात्रों को प्रोत्साहित करना था जिससे भविष्य में विधार्थी स्वरोजगार हेतु अवसर प्रदान कर सके।इन्द्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कालेज ग्रेटर नोएडा के सहयोग द्वारा आयोजित इस शिविर को भारत के उधमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद और डी.एस.टी.-विभार प्रोजेक्ट के सौजन्य से आयोजित किया गया।शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में भूतवूर्व कुलपति डी.एस.वी.वी. हरिद्वार और श्रीधर विश्वविधालय पिलानी डा. एस.पी. मिश्रा और भूतपूर्व निदेशक एन.आर्इ.र्इ.एस.बी.यू.डी. और आर्इ.आर्इ.डी. इन्द्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कालेज के प्रो. श्री मुकुल जैन रहे।शिविर के पहले दिन जहाँ पर डा. एस.पी. मिश्रा ने उधमिता विकास के बारिकियों के बारे में समझाते हुए छात्रों को उसके सफल होने के गुरू सिखायें वही दूसरे दिन एन.एस.आर्इ.सी के प्रबंधक श्री संजय श्रीवास्तव ने छात्रों को बताया की लघु एवं कुटीर उधोग को किस तरह से सफलता पूर्वक चलाते हुए हम सभी दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा कर सकते है।शिविर के तीसरे दिन इन्द्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कालेज के र्इ.डी.सी. विभाग के विभागाध्यक्ष श्री संजय कुमार ने लघु एवं कुटीर उधोगों के विकास पर जोर देते हुए इसे किस प्रकार से बाजार से जोड जाये जिससे उधमिता को बढ़ावा मिले इस बात पर बल दिया।शिविर में समिमलित संस्थान के सभी विधार्थियों ने इससे खुशी जाहिर करते हुए उम्मीद जतार्इ कि इस तरह के शिविर के आयोजन से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलता है तथा भविष्य में इससे सीख लेकर अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते है।संस्थान के निदेशक डा. विनीत कंसल ने उम्मीद जतार्इ कि इससे न केवल संस्थान के छात्रों को फायदा पहुंचेगा बलिक उनके स्वरोजगार से देश के विकास में भी उनकी भागेदारी सुनिशिचत होगी।इस शिविर को आयोजन की संयोजक प्रो0 अनुजा शुक्ला रही, शिविर में संस्थान के सभी शिक्षकों और विधार्थियों ने हिस्सा लिया।

Comments are closed.