ग्रेटर नोएडा मे सुपरटेक और आम्रपाली की कई बिल्डरो को गिराने के आदेश

Galgotias Ad

 

LOKESH GOSWAMI इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज बिल्डरो और निवेशको को जोर का झटका दिया है कोर्ट ग्रेटर नोएडा मे सुपरटेक और आम्रपाली की कई बिल्डरो को गिराने के आदेश दिए है क्योकी ये प्रोजेक्ट कब्रिास्तान और तालाब की जमीन पर बने हुए है..कोर्ट ने पटवाङी,तुगलपुर और इटैहरा मे आम्रपाली और सुपरटेक के टावरो को गिरानो के आदेश दिए है..पतवाङी मे खसरा नंबर 210 मे 2000 स्कावयर मीटर कब्रिास्तान की जमीन पर सुपरटेक के 4 टावर बने हुए है ऐसे ही तुलगपुर मे तालाब की जमीन पर आम्रपाली का प्रोजेक्ट खङा हुआ है इटैहरा मे सुपरटेक और आम्रपाली दोनो बिल्डरो के टावर कब्रिास्तान और तालाब की जमीन पर हुए है..कोर्ट ने डीएम को दो माह का समय दिया है की जल्द ही टावर गिरा कर जमीन मुक्त कराई जाई…जाए…एसे मे लाखो निवेशक परेशान है क्योकी ज्यादातर प्रोजेक्ट बन चुके है जिसमे बिल्डरो ने निवेशको से मोटी रकम भी ले ली है ये टावर गिरते है तो निवेशको को भारी नुकसान उठाना पङ सकता है

Comments are closed.