एन.आई.ई.टी. और गलगोटिया कॉलेज के छह छात्रों ने मिल कर सॉफ्टवेयर कंपनी स्काई डेवलपर्स का शुभारम्भ किया

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI 2

आज एन.आई.ई.टी. और गलगोटिया कॉलेज ग्रेटर नॉएडा के छह छात्रों राजेंद्र दुबे, रोहित मौर्या, आकाश कुमार, शुभम सिंह, रागिनी और प्रशांत  गुप्ता ने मिल कर एक नयी सॉफ्टवेयर कंपनी स्काई डेवलपर्स का सुभारम्भ किया | कंपनी ने अपना हेड ऑफिस नॉएडा के सेक्टर 18 स्थित ओसियन काम्प्लेक्स में खोला है | कंपनी के हेड ऑफिस का उद्घाटन एन.आई.ई.टी. ग्रेटर नॉएडा के निदेशक (प्रोजेक्ट्स  & प्लानिंग) डॉ पी. पचौरी और डीन प्रो विनीत वर्मा ने किया | इस अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेंद्र दुबे ने कंपनी के भविष्य के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया के छात्रों की यह टीम पिछले तीन  वर्षों से साथ काम कर रही है और अब तक वे बड़ी कंपनियों के लिए सलूशन प्रोवाइडर की तरह काम करते थे अब वे सामाजिक जरूरतों के हिसाब से  एंड्राइड फ़ोन के सौलुसन बनाएंगे जो  भागम भाग की जिंदगी को थोड़ा सरल बना सकें |

Comments are closed.