आईईसी के छात्रों ने मी लाइव के नाम से एक अनोखी डिजिटल वीडिया डायरी एप्लीकेशन तैयार की

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

आई ई सी के छात्रों ने बनायी वीडिया डायरी एप्लीकेशन नालेज पार्क स्थित आईईसी समूह के छात्रों ने मी लाइव के नाम से एक अनोखी डिजिटल वीडिया डायरी एप्लीकेशन तैयार की है। प्रेस वार्ता के दौरान संस्थान के सीईओ डाॅ. नवीन गुप्ता ने बताया कि संस्थान में छात्रों की नयी सोच के अनुरूप प्रोजक्ट पर कार्य करने हेतु आईटी सेल तथा रिसर्च एवं डेवलेपमेंट सेल की स्थापना की गयी है। जिसमें छात्रों को इनोवेटिव प्रोजेक्ट पर कार्य हेतु मार्गदर्शन, फंडिंग तथा बेहतर सामग्री उपलब्ध करवायी जाती है। संस्थान के आईटी सेल में दो छात्रों प्रांशु श्रीवास्तव तथा अभिषेक सिंह ने मिलकर दैनिक दिनचर्या की गतिविधियों को रिकार्ड करने के लिये मी लाइव डिजिटल डायरी की मोबाइल एप बनायी है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी दैनिक दिनचर्या की घटनाओं को मोबाइल से वीडियो में  4रिकार्ड करके अपनी इच्छा से दूसरों के साथ शेयर कर सकता है। इसमें सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है। कोई भी व्यक्ति वीडिया को तभी देख सकता है जब उसको अधिकृत किया गया होगा। इस एप के माध्यम से दैनिक जीवन के वीडिया को लंबे समय तक निशुल्क स्टोर किया जाएगा ताकि व्यक्ति अपने जीवन की महत्वपूर्ण पलों को जीवन के किसी भी पड़ाव पर सजीव रूप से देख सके।इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ. डी.बी. सिंह आईटी सेल के विभागाध्यक्ष प्रो. शरद माहेश्वरी ने छात्रों को बधाई दी।

Comments are closed.