बिना खाता बैंको में नही मिलेगी एंट्री :एसपी संजय सिंह

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI ग्रेटर नोएडा शहर और देहात के बैंकों में अब उन लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी, जिनका बैंक में खाता नहीं होगा। यदि कोई व्यक्ति किसी के खाते में लेन-देन के लिए बैंक के अंदर जाएगा तो उसे अपना पहचान पत्र सुरक्षागार्ड को देना होगा। लेन-देन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहचान पत्र वापस उस व्यक्ति को दे दिया जाएगा।ग्रेटर नोएडा के शहर और देहात में तीन दर्जन से अधिक बैंक है। इन बैंकों में रोजाना हजारों की संख्या में लोग रुपयों के लेन-देन के लिए आते है। इन हजारों लोगों में कुछ लोग ऐसे भी होते है जो कि बैंक में रेकी करते है और बाद में बदमाश बनकर डकैती की घटना को अंजाम देते है। ढाई साल पहले सूरजपुर में हुई बैंक डकैती के दौरान भी पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बैंक में दो दिन रेकी करने के बाद ही उन्होंने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। दनकौर के सिंडिकेट  बैंक में हुई डकैती में भी यह बात सामने आ रही है कि बदमाशों ने दो दिन तक बैंक में रेकी की थी। उपभोक्ता बनकर बदमाश पहले बैंक के अंदर आ चुके थे। अब एसपी देहात ने अपने स्तर से पुलिस टीम का गठन करते हुए बैंकों में लगातार जांच अभियान के निर्देश दिए है। हर क्षेत्र में पुलिस टीम रोजाना दस से बारह बजे के बीच बैंक में जांच अभियान चलाएगी। बारह बजे के बाद पुलिस बैंक के आस-पास अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों की जांच करेगी।

Comments are closed.