कासना पुलिस ने कंटेनर सहित 400 सौ पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI कासना कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो प्वाइंट के समीप एक कंटेनर सहित 400  सौ पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को किया  गिरफ्तार करने का दावा किया है। हालांकि मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर  फरार हो गया। पुलिस उसे भी गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। कोतवाली प्रभारी अनिल प्रताप सिंह  ने बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद का एक ठेका संचालक जीते नागर अपने दो सहयोगी ¨रकू निवासी बझेडा बरसाना मथुरा व नरेश निवासी नूहुं मेवात के साथ कंटेनर में चार सौ पेटी अवैध शराब की लेकर अलीगढ जा रहा था। चैकिंग के दौरान पुलिस ने कंटेनर को रोकने का प्रयास किया तो तीनों आरोपी वहां से कंटेनर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी पर कंटेनर को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी ¨रकू व नरेश ने बताया कि फरीदाबाद के राजीव नगर निवासी जीते नागर का यमुनापार लतीपुर में शराब का ठेका है। यहां से वह यूपी के विभिन्न हिस्सों में शराब की सप्लाई करता है। दोनों आरोपियों ने बताया कि वह हापुड़, गजरौला, अनूपशहर, टप्पल व अलीगढ़ में अवैध शराब की सप्लाई करता है। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर मुख्य आरोपी को तलाश कर रही है।

Comments are closed.