तीसरे दिन रणजी मैच में उमंग और प्रवीण कुमार ने खेली उम्दा पारी

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  तीसरे दिन रणजी ट्रॉफी मैच में वडोदरा के 321 रन के जवाब में यूपी  ने सात विकेट खोकर 136 ओवर में खेल खत्म होने तक 466 रन बना लिए।3 यूपी  ने 145 रन की बढ़त ले ली है। खेल खत्म होने तक उमंग शर्मा 195 व प्रवीण कुमार 83 रन बनाकर टिके हुए थे। यूपी की स्थिति को संभाल कर दूसरे दिन भी उमंग शर्मा नाबाद रहे। प्रवीण कुमार ने अंतिम दस ओवर में तेजी से रन बनाए। प्रवीण कुमार के बल्ले से चौके व छक्के लगते ही दर्शकों में उत्साह बढ़ गया। दर्शक चिल्लाकर प्रवीण कुमार से चौके व छक्के लगाने की मांग करने लगे। प्रवीण ने भी दर्शकों को निराश नहीं किया। 18

14

4
यूसुफ पठान तीसरे दिन काफी महंगे साबित हुए। वह 21 ओवर में 109 रन देकर दो विकेट लिये। उमंग शर्मा ने रक्षात्मक तरीके से खेलते हुए इकलव्य द्विवेदी के साथ पारी की शुरुआत की। दोपहर लंच तक गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे। लंच के बाद 105.4 ओवर में इकलव्य द्विवेदी 90 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर 299 रन था। सातवें विकेट के रूप में सात रन के निजी स्कोर पर पीयूष चावला आउट होकर पवेलियन लौट गए। आठवें विकेट के लिए प्रवीण कुमार व उमंग शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। प्रवीण कुमार ने 81 गेंद पर सात चौके व छह छक्के की मदद से 83 रन बनाए। तीसरे दिन का मैच खत्म होने तक उत्तर प्रदेश ने 145 रन की बढ़त ले ली है। उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों ने संयम और सावधानी से खेलते हुए टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। टीम ने पहले 50 रन 21.1 ओवर में, सौ रन 34.1 ओवर, 150 रन 56.5 ओवर, 205 रन 75.2 ओवर, 250 रन 84.5 ओवर, 300 रन 106.5 ओवर, 354 रन 114.2 ओवर, 400 रन 124.3 ओवर व 450 रन 132.2 में पूरे किये। गेंदबाज इरफान पठान 20 ओवर में आठ मेडन, 62 रन देकर दो विकेट, मुनाफ पटेल 18 ओवर में छह मेडन, 42 रन देकर दो विकेट, यूसुफ पठान 21 ओवर में 109 रन देकर दो विकेट, भार्गव भट्ट 24 ओवर, चार मेडन, 73 रन देकर एक विकेट लिये। खेल खत्म होने के बाद दर्शकों के अनुरोध पर इरफ़ान पठान और यूशुफ पठान ने दर्शकों  को आटोग्राफ दिए।23

22

21

 

Comments are closed.