डीपीएस ग्रेटर नॉएडा में आरोग्य बाल मेले’ का आयोजन बच्चों ने दिया अपनी प्रस्तुतियों से योग

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI    2

3डीपीएस ग्रेटर नॉएडा में आरोग्य बाल मेले’ का आयोजन बच्चों ने दिया अपनी प्रस्तुतियों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संदेश 20 अक्टूबर। ग्रेटर नोएडा। दिल्ली पब्लिक स्कूल में ‘आरोग्य बाल मेले’ का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर लगभग 1200 बच्चों ने सूर्यासन,ताड़ासन,भुजंग आसन, शलभासन , धनुरासन सहित अनुलोम-विलोम ,भ्रामरी आदि की प्रस्तुतियों के द्वारा उपस्थित दर्शकों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संदेश भी दिया। 1200 बच्चों द्वारा एक साथ योग की प्रस्तुति से वातावरण पूरी तरह योगमय हो गया। बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी अपने स्थान पर बैठकर अनुलोम-विलोम करके योग गतिविधि में भाग लिया। इस अवसर पर मैदान में लगे मेले में आकर्षण का केंद्र प्रकृति पुत्र का स्टेचू , झूले , स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए लगाए गए स्टॉल रहे। इन स्टॉलों पर लोगों की काफी भीड़ जमा रही। इस अवसर पर डी पी एस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री वी के शुंगलू ने विद्यालय में गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन भी किया।  इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु चतुर्वेदी ने सर्वप्रथम गणमान्य अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट किया तथा उपस्थित अभिभावकों को संबोधित  करते हुए कहा  कि आज के इस मशीनी युग में कृत्रिम जीवन शैली तथा खान-पान की बदलती संस्कृति ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ बढ़ा दी हैं। आज न केवल बड़े, बल्कि बच्चे और युवा भी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। मैदानी खेलकूद से बढ़ती दूरी ने बच्चों में मोटापे की समस्या पैदा कर दी है। ऐसे में आरोग्य जैसे आयोजन विद्यार्थियों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए अवश्य प्रेरित करेंगे।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दीपक गुप्ता, सी.ई.ओ. ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने कहा कि आज ऐसी क्रियात्मक गतिविधियाँ शिक्षा के लिए बेहद ज़रूरी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ‘आरोग्य बाल मेले’ जैसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है क्योंकि योग विद्यार्थियों की जीवन शैली में ढलकर ही अगली पीढ़ी तक पहुँचेगा। उन्होंने सभी से आह्वान भी किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि     श्री दीपक गुप्ता ने लगभग 40 विद्यार्थियों को पाठ्य सहगामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया।इस अवसर पर डी पी एस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री वी के शुंगलू ने कहा कि योग स्व -अनुशासन के लिए आवश्यक है, योग न केवल व्यायाम है, बल्कि एक स्वस्थ जीवन शैली का नाम है और इसे अपनाकर तन और मन से स्वस्थ रहा जा सकता है। प्रो बी पी खंडेलवाल जी  ने ‘योग अपनाएँ, आरोग्य रहें’ का उद्घोष दिया और योग को जीवन की अमूल्य निधि बताया। इस अवसर पर एडमिरल श्री एम एम चोपड़ा ने बच्चों को योग का महत्त्व बताती कहानियाँ सुनाईं।कार्यक्रम में डॉ. दीपक मित्तल, डॉ. जे सी पंत श्री ए के शर्मा, श्री अजय आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

Comments are closed.