कौशल्या वल्र्ड स्कूल ने मनाया चौथा वार्षिकोत्सव

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  10

11

12

14

15

कौशल्या वल्र्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव -शहीद भगत सिंह की अमर गाथा  कौशल्या वल्र्ड स्कूल ने अपना चैथा वार्षिकोत्सव बडे ही ओज जोश व उत्साह के साथ मनाया।इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे श्री मनोज श्रीवास्तव-रीजनल आॅफिसर;सेंट्र्लबोर्डआॅफसेंकेन्ड्र् ऐजुकेशनद्धमुख्य अतिथि थे श्रीमती दलजीत कौर;फोरमलएडीशनलडायरेक्टर एस0सी0ई0आर0टी0द्ध,उत्तर प्रदेश के पूर्व डी0जी0पी0श्री देवराज नागर तथा दिल्ली,नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों के प्राधानाचार्य। कौशल्या वल्र्ड स्कूल इस आतिथ्य के मौके से सम्मानित महसूस कर रहा है।कार्यक्रम का आरंभ सायं5:30 हुआ । कौशल्या वल्र्ड स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा ने कार्यक्रम के आरंभ मे अपने स्वागत अभिभाषण द्वारा सम्माननीय अतिथियो का स्वागत करते हुए उनकी उपस्थिति पर हर्ष व्यक्त किया।उन्होने कहा की कौशल्या वल्र्ड स्कूल छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने में विश्वास रखता है और इसके लिए हर संभव प्रयत्न ओर सुविधाओ से छात्रो को लैस करते हैै ।कौशल्या वल्र्ड स्कूल शिक्षा जगत में उॅचाईयों को हासिल करने में विश्वास रखता है और इस दिशा में नित नए प्रयत्नो एवं अनुसंधानों में संलग्न है,तथा चार वर्ष की अल्प अवधी में शिक्षा जगत में एक उॅचाइ को हासिल कर अपना एक मुकाम बनाया है।।इसके उपरांत कौशल्या वल्र्ड स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह,डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा ,मुख्य अतिथि तथा समस्त कौशल्या परिवार की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।जैसा कि हम जानते है कि प्रत्येक कार्यक्रम के आरंभ मे ईश्वर का आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम को आगे बढाया जाता है तो इसी परंपरा का पालन करते हुए विद्या के मंदिर मे कार्यक्रम का आरंभ माॅं शारदे की वंदना से हुआ।नन्हे छात्रो ने माॅ वीणा वादिनी की वंदना अपने मोहक नृत्य एवं संगीत की धुन पर किया जिसने एक भक्ति समा बाॅंध दी।वार्षिकोत्सव वह समय होता है जब वर्ष भर की उपलब्धियो को प्रकाशित किया जाता है।प्रीप्राइमरी विभाग के छात्रों ने  पी0पी0टी0 के द्वारा एनूवल रिपोर्ट प्रस्तुत किया । क्लब एक्टिविटी की पी0पी0टी0 द्वारा वर्तमान सत्र में उन्होने क्या कुछ किया है इसका पूरा विवरण उपस्थित किया । नोएडा तथा दिल्ली के विभिन्न स्कूलो में इन्टर स्कूल प्रतियोगिताओं मे बच्चो ने जो पुरस्कार प्राप्त किए उन सबका विवरण प्रस्तुत किया।इसके साथ ही छोटे बच्चो द्वारा सिंड्र्ला नृत्य नाटिका का प्रस्तुतीकरण हुआ जिसमें नन्हें छात्रो ने अपने अभिनय क्षमता के प्रदर्शन से सभी की वाहवाही लूटी।अभिभावकगण अपने बच्चों के प्रदर्शन को मंत्र मुग्ध होकर निहार रहे थे।उसके बाद कक्षा छह से कक्षा ग्यारह के छात्रों का एनुवल रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया साथ ही साथ शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियो में कक्षानुसार बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रो को पुरस्कृत किया गया।सभी आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शहीद भगत सिंह नाटक देखने के लिए उत्सुक थे,एनुवल रिपोर्ट के तुरंत बाद नाटक की प्रस्तुती हुई।नाटक में छात्रों के अभिनय सभी के दिलो को छू गए।भगत सिंह की शहादत को बडे ही भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया गया।पात्रोे के सहज अभिनय तथा संवादो की भावपूर्ण अदायगी ने एक अदभुत समा बांध दिया।सभी भावविभोर होकर जैसे एक वास्तविक स्थिति से जुड गए थे,यही कार्यक्रम की सफलता को बयां करने के लिए काफी था।हवा में रहेगी मेंरे खयाल की बिजली ,ए मुस्तेखाक है फानी रहे न रहे ,भगत सिह की इन पंक्तियों पर दर्शक अश्रुपूरित दिखे।नाटक के बीच-बीच मे विभिन्न मौकों पर नृत्य और गायन का प्रस्तुतीकरण नाटक मे चार चाॅंद लगा रहे थे।नाटक के समापन तक दर्शक दिल और दिमांग से उस नाटक से पूरी तरह जुड चुके थे।कई दृश्यो ंमे ंतो लागों की आॅंखों में आॅंसू देखे गए जो अभिनय की जीवंतता की कहानी कह रहे थे।अतिथियों एवं अभिभावको सभी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।कार्यक्रम का समापन करते हुए कौशल्या वल्र्ड स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावको का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मै आप सब की आभारी हॅंू कि आपने अपना कीमती समय निकाल कर कार्यक्रम की शोभा बढाई।मैं भविष्य में आप सब से इसी सहयोग की उम्मीद करती हुॅ,आपका यह सहयोग हमारा बहुत बडा संबल है।

Comments are closed.