शारदा विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग ने साइकिल चलाकर जागरूकता अभियान की शुरुआत
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI एक ओर दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के लिए ऑड और इवन नंबर फार्मूले को आजमा रही है वहीं आम आदमी से उम्मीद की जा रही है कि वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक इस्तेमाल करें। इसी दिशा में पहल करते हुए शारदा विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग ने साइकिल चलाकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की। अभियान के तहत शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने प्रण लिया कि वह कहीं आने-जाने के लिए साइकिल को प्राथमिकता देंगे। इस अवसर पर छात्रों को बताया गया कि गाड़ियों से निकलने वाला धुआं पर्यावरण के लिहाज से कितना खतरनाक है। पर्यावरण किस प्रकार से प्रदूषित हो रहा है। विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के एचओडी प्रो हर्ष रंजन ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को साइकिल चलाने के फायदे भी बताए। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से साइकिल चलाने से विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने छात्रों व अपने सहयोगियों से अपील की कि रोजमर्रा के कामों में ज्यादा से ज्यादा साइकिल चलाएं। डिप्टी रजिस्ट्रार अजीत कुमार ने बताया कि साइकिल चलाओ अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिदिन विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाएगा
Comments are closed.