ग्रेटर नॉएडा में स्वामी कर्मवीर जी महाराज के सानिध्य में विशाल योग शिविर का आयोजन।
Saurabh Shrivastava Tennews
आर्य उपप्रतिनिधि सभा गौतमबुद्ध नगर एवं आर्य समाज ग्रेटर नॉएडा के सयुंक्त तत्वावधान में स्वामी कर्मवीर महाराज के सानिध्य में एक विशाल योग शिविर का आयोजन दिनांक 22/05/2016 से 29/05/2016 तक चलेगा । सुबह 5 बजे से सुबह 7 तक क्लब भूमि बीटा 2 में कासना थाने के पास प्रतिदिन विभिन्न रोगों के निवारण हेतु निःशुल्क किया जायगा ।जिला आर्य समाज के अध्यक्ष विरेश भाटी ने बताया की ग्रेटर नॉएडा शहर में आर्य समाज द्वारा योग शिविर का आयोजन लोगों के सही दिनचर्या व स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के लिये लगाया जा रहा है। कार्यक्रम के व्यवस्थापक विजेंद्र सिंह आर्य ने कहा की स्वामी जी प्रति दिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक आर्य दीप पब्लिक स्कूल गामा 2 में मरीजो को निःशुल्क परामर्श देंगे। वरिष्ठ समाज सेवी प्रधान मांगेराम आर्य ने बताया की स्वामी कर्मवीर जी महाराज ने योग के द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगों का निदान किया है।जिला आर्य समाज के महामन्त्री प. शिवकुमार आर्य ने कहा की आर्य समाज हमेशा से ही मानव कल्याण के लिये तत्यपर रहता है। तथा राष्ट्र के प्रति अपना उत्तर दायित्व समझता है तथा लोगो से योग में आने कि अपील की । इस अवशर पर मुख्य रूप से कमल सिंह आर्य, धर्मवीर प्रधान, सतीश नम्बरदार, प.महेंद्र कुमार आर्य , मूल चंद्र शर्मा, रामेश्वर सिंह सरपंच, हरवीर मावी, अजयपाल आर्य, हरवीर पहलवान, सरदार मंजीत सिंह, श्याम वीर भाटी, हरेन्दर भाटी, आदि लोग उपस्थित रहे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.