ग्रेटर नॉएडा के पारीचौक में युवा कांग्रेस ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूका

Saurabh Shrivastava Tennews
आज युवा कांग्रेस गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष दीपक चोटीवाला के नेतृत्व में आये दिन बढ़ रहे पेट्रोलियम पदार्थों के दामों कारण हो रही महँगाईए जिसके कारण आम आदमी त्राहिमाम . त्राहिमाम करने को मजबूर हो गया हैए के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महँगाई का शहंशाह घोषित करके विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला जलाया गया।

विरोध प्रदर्शन में मौजूद युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव विदित चौधरी ने कहा की राहुल गाँधी का स्पष्ठ निर्देश है की राजनीति बाद की बात है पहले आम जनता के हित की लड़ाई आप कार्यकर्त्ता सड़क पर लड़ें और महँगाई के शहंशाह को संसद की भीतर हम देखेंगे।

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीपक चोटीवाला ने विरोध.प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए कहा कि जब जनता के हक और हकूक की बात आती है तो मोदी जी और उनकी पार्टी गाय की बात करते हैए काले धन पर वो चुप्पी साधे बैठे हुए है आये दिन पेट्रोल डीज़ल और रसोई गैस का दाम बढ़ रहा है चौतरफा आम आदमी पर महँगाई की मार पड़ रही है मगर मोदी जी सरकार की दो साल की अद्रश्य उपलब्धियों का बखान कर रहे है।

युवा कांग्रेस के जिला महासचिव पुरुषोत्तम नागर ने कहा की आज हमने प्रधानमंत्री मोदी का राजतिलक महँगाई के शहंशाह के रूप में कर दिया है बोलने से आदमी कभी बड़ा नहीं होता उसको अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होता है मगर मोदी जी और उनकी सरकार हमेशा चुनावी मोड़ में नज़र आती है आम आदमी से इनका कोई सरोकार नहीं है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र नागरए नोएडा विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र यादव व जेवर विधानसभा अध्यक्ष अमन ठाकुर ने भी सम्बोधित किया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान डॉ महेन्द्र नागरए पुरुषोत्तम नागरएनरेन्द्र यादवएअमन ठाकुरएअशोक पंडितएभगवती शर्माएरमेशचंद तुगलपुरियाएमोहित भाटी एडवोकेटएलाला नागरएरुपेश भाटीए विपिन सिंहएमनीष कुमारएराहुल नागरएहैप्पीएडॉ तहरीर पाशाएजगपाल चौहानए पवन नागरएशैलेन्द्र भाटीएसुरेन्द्र यादवएनवल भाटीएसचिन भाटीएमुनेन्द्र भाटीएपवन कुशवाहाएभुजवीर नागरएप्रवीण कुमार आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.