सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों का भरपूर लाभ जनता तक

Saurabh Shrivastava Tennews

जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि प्रदेष सरकार के द्वारा जनता के स्वास्थ्य से

सम्बन्धित अनेको कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है इन सभी का लाभ पूरे जनपद में

सभी आम नागरिको तक पॅहुच सकें इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण

निरन्तर रूप से एक कार्य योजना के तहत कार्य करें। ताकि सभी कार्यक्रमों का लाभ

अधिक से अधिक जनता तक पॅहुच सकें।

श्री सिंह कलैक्ट्रेट के सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक

बैठक में अध्यक्षता करते संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमांे की समीक्षा एवं अनुश्रवण कर

रहें थे।

इस अवसर पर सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक करते

हुये कहा कि जिला अस्पताल में काफी मरीजों को सरकारी डाक्टरों के द्वारा लाभ

पॅहुचाया जा रहा है, इसके बाद भी कुछ सुधार करने की आवाष्यकताएंे है,

उन्होंने कहा कि चिकित्सालय के सभी चिकित्साधिकारी मरीजों को और अधिक

सुविधाऐं प्राप्त कराने के लिए और अधिक प्रयास करें। ताकि अधिक मरीजों का ईलाज

जिला चिकित्सालय में सम्भव हो सकें। रोगी कल्याण समिति के सदस्यों के द्वारा

जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि चिकित्सालय में जिन मरीजों के साथ सहयोगी नही

रहते उन्हें सरकारी भोजन नही मिल पा रहा है इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्य

चिकित्सा अधीक्षक को निर्देष दिये कि अस्पताल में ड्यूटी पर कार्यरत नर्सो के

माध्यम से ऐसी व्यवस्था की जाये की सभी मरीजों को सरकारी भोजन समय पर प्राप्त हो

सकें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में संचालित रा-ुनवजयट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का

पूरे जनपद मंे गरीब बच्चों को अधिक से अधिक लाभ मिलें इसके लिए जुलाई माह

में स्वास्थ्य एवं षिक्षा विभाग के के द्वारा ऐसी संयुक्त कार्यवाही की जायें की

सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण अधिक से अधिक कराते हुये

जो बीमारी उन्हें ज्ञात हो उसका ईलाज तत्काल प्रभाव से चिकित्साधिकारी द्वारा

कराया जायें। नियमित टीकाकरण में पूर्ण रूप से सफलता लाने के लिए ड्यू लिस्ट

प्रत्येक गाॅव में पूर्ण गुणवत्ता के साथ चिकित्सा विभाग के कर्मचारी तैयार

करें। ताकि सभी का टीकाकरण सम्भव हो सकें।

श्री सिंह ने समस्त चिकित्साधिकारियों को निर्दंेष देते हुये कहा कि उनके

द्वारा ऐसे गाॅव को गोद लिया जाये जहाॅ पर स्वास्थ्य कार्यक्रमो का भरपूर लाभ

नही पॅहुच पा रहा है, इसी प्रकार सीएचसी एवं पीएचसी के चिकित्साधिकारी अपने क्षेत्र के

सबसे खराब दो-ंउचयदो गाॅव गोद लेकर वहाॅ पर समस्त संचालित स्वास्थ्य योजनओं का

जनता तक लाभ पॅहुचाते हुये उसकी रिर्पोट प्रस्तुत करेगंे। इस महत्वपूर्ण बैठक

में मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ आर के गर्ग,

पॅहुचाये विभागीय अधिकारीःडीएम।

अपर चिकित्साधिकारी डाॅ नेपाल सिंह, डाॅ राजीव कुमार, डाॅ षिरीष जैन अन्य

अधिकारीगण उपस्थित थें।

 

जिला अस्पताल में सीबी नेट मषीन की स्थापना टीबी मरीजो की होगी

जाॅच

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ आर के गर्ग ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद के

जिला चिकित्सालय में सीबी नेट मषीन की स्थापना प्रदेष सरकार की और से की गई

है जिसके माध्यम से टीबी जाॅच नार्मल दवाईयों से संम्भव नही थी। अब इस

मषीन के माध्यम से ऐसे टीबी मरीजों की जाॅच की जा सकेंगी और उनकी बीमारी

का सम्पूर्ण ईलाज सम्भव हो सकेगा उन्होंने यह भी बताया टीबी नेट मषीन

ने अपना कार्य -रु39याुरू कर दिया है और अभी तक 13 मरीजों की जाॅच इसके द्वारा की जा

चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार की और से टीबी मरीजो के लिए सभी

दवाईया जिला चिकित्सालय में फ्री उपलब्ध है।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.