गर्मी मे बिजली कटौती से लोग परेशान।
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
ग्रेटर नोएडा। गर्मी के मौसम मे लोगो का बुरा हाल है इससे भी ज्यादा परेशानी तब होती है। जब बिजली की कटौती की जाती है। ग्रेटर नोएडा शहर और देहात एरिया में बिजली सप्लाई में भारी कटौती की जा रही है। बिजली कटौती से शहर में रहने वाले लोगों का बुरा हाल है। शहर के कई सेक्टरों में 4-5 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। जिससे सेक्टर के जोग परेशान है ग्रामीण क्षेत्रो मे तो बिजली कटौती का ओर भी बुरा हाल है ग्रामीण क्षेत्रो मे तो मात्र 8-10 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है। जिससे इस भीषण गर्मी मे लोगो का बुरा हाल है। ग्रामीण कई बार बिजली कटौती को लेकर एनपीसीएल के कार्यलय पर धरना प्रर्दशन कर चुके है। लेकिन शहर के लोगो को बिजली कटौती से मुक्ति नही मिल सकी है। जबकि एनपीसीएल हर बार ग्रर्मी के मौसम के आने से पीले दावा करता है कि अबकी बार शहर के 24 घंटे बिजली आपूत्ति की जायेगी इस बार कंपनी ने पहले ही पूरी तैयारी कर ली है। लेकिन गर्मी के मौसम आने के बाद कंपनी के दावे फेल हो जाते है। आने वाले समय मे बिजली कटौती ओर अधिक भी हो सकती है जिसका कारण ग्रटेर नोएडा एक्सटेंशन मे बन रही हाउसिंग सेसाइटी होगी जिनमे कई हाउसिंग सोसाइटी इस साल के अंत तक वायर को पजेशन दे देगी । जिसके लिये बिजली सप्लाई भी एनपीसीएल द्वारा की जायेगी । जिसके बाद शहर मे ओर अधिक बिजली कटौती हो सकती है हाॅंलाकि एनपीसीएल बिजली की आपूत्ति बढाने के लिये प्रयासरत है।