सीईओ दीपक अग्रवाल ने ग्रीन बेल्ट में शुरू किया वृक्षारोपण

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMICEO1 दीपक अग्रवाल ने मंगलवार को 105 मीटर रोड के किनारे ग्रीन बेल्ट में पौधा रोपण कर वृक्षारोपण कार्य की  शुरूवात की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि ग्रीन बेल्ट मे वृक्षारोपण का कार्य शुरु कर दिया गया है। जिसका कुल क्षेत्रफल 20; 23 एकड़ है जिसमे 19 एकड मेग्रीन बेल्ट एॅंव 1;23 एकड मे पार्क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। अबकी बार सघन वृक्षारोपन मे प्रजाति बालम खीरा, जामुन, गुलमोहर, अर्जुन ,के पेड़ लगाए जायेगे। झाडी प्रजाति के रूप में टिकोमा, कैलेंण्डरा, केसिया, गुलका, आदि के पेड लगाये जा रहे है। पार्क मे सौंदर्यकरण के लिये अमलतास ,बोतल ब्रुस मौलश्री, सिल्वर ओक,के पेड लगाये लायेगे।  पिछले मानसून सत्र 2015-16 में 2 लाख पौधे लगाये गये थे अबकी बार  537192 पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है । जिसमे नीम,गुलर, इमली, पीपल, अमलतास, मौलश्री,सिल्वरओक आदि के पौधेंलगाये जायेगे। साइकिल ट्रेन के किनारे व 20 मीटर चैड़ी ग्रीन बेल्ट व अवशेष ग्रीन बेल्ट आदि मे भी वृक्षारोपन किया जायेगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जन सहभागिता अत्यंत आवश्यक है जिसके लिये शहरों की आरडब्लूए, इंडस्ट्री,कालेज को भी वृक्षारोपन करने के लिये पौधे वितरित किये जायेगे। इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीसी गुप्ता, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शिशिर,अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनार्दन, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृष्ण कुमार,महाप्रबन्धक परियोजना राजीव त्यागी, महाप्रबंधक नियोजन लीनू सहगल, समेत काफी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.