नेफोवा ने प्राधिकरण को पत्र लिखकर स्विमिंग पूलों के डिजाइन तथा समुचित रख रखाव सम्बंधित दिशा.निर्देश जारी किये जाने की उठाई मांग
Saurabh Shrivastava Tennews
नेफोवा ने मुख्यमंत्रीए राज्यपालए मुख्य सचिवए डीएम तथा प्राधिकरण को पत्र लिखकर स्विमिंग पूलों के डिजाइन तथा समुचित रख रखाव सम्बंधित दिशा.निर्देश जारी किये जाने की उठाई मांग
हाल के दिनों में नॉएडाए ग्रेटर नॉएडा ;वेस्ट तथा गाज़ियाबाद में स्विमिंग पूल में बढ़ रहे हादसों की खबर ने स्विमिंग पूल के रख रखाव और उसके सुरक्षा इंतजामों पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है द्य ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में बड़ी संख्या में स्विमिंग पूल के साथ लैश हाउसिंग सोसाइटीयाँ बनकर तैयार हो रही हैं द्य ऐसे में स्विमिंग पूल में हादसों की लगातार बढती घटनाओं ने वहां फ्लैट बुक कराये लोगों की चिंता बढ़ा दी है द्य हाउसिंग सोसाइटीयोंए क्लब हाउस तथा अन्य स्थानों पर स्विमिंग पूल में लोगों तथा बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकारी एजेंसियों के लिए ये स्थिति खतरे की घंटी है द्य ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार तथा सम्बंधित विभागों द्वारा स्विमिंग पूलों के रख रखाव तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए अभी तक कोई गाइडलाइन सुनिश्चित नहीं किया जाना सवाल खड़े करता है द्य हैरत की बात यह है कि नगर के विकास प्राधिकरणों द्वारा जारी किये गए बिल्डिंग रेगुलेशन में भी स्विमिंग पूलों के रख रखाव तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई नियम नहीं है द्य हाल में हुई स्विमिंग पूल में हुई कई घटनाओं को देखते हुए यह स्पष्ट है कि स्विमिंग पूल का त्रुटिपूर्ण डिज़ाइन और निर्माण कहीं न कहीं हादसे के लिए जिम्मेदार है द्य वहीँ कुछ घटनाएँ रखरखाव में कमी और घटिया सुरक्षा इंतजामों की वजह से हुई है द्य इसी के मद्देनज़र नेफोवा ने गौतमबुद्ध नगर के डीएमए राज्य के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादवए महामहिम राज्यपालए मुख्य सचिव तथा ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी के सीईओ सभी को पत्र लिखकर इलाके के हाउसिंग सोसाइटीयोंए क्लब तथा होटल में स्विमिंग पूल के प्रबंधकों के लिए स्विमिंग पूलों के डिजाइन तथा समुचित रख रखाव सम्बंधित दिशा.निर्देश जारी किये जाने की मांग की है द्य ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके द्य