ग्रेटर नॉएडा के थाना सूरजपुर पुलिस को रात्रि चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता

Galgotias Ad

Lokesh Goswami Tennewas

04045d87-1fa5-41cd-8229-ee823cb748d7

थाना सूरजपुर पुलिस को रात्रि चेकिंग के दौरान बहुत बड़ी सफलता मिली जब श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन मे क्राइम टीम बनाकर घटनाओं का अनावरण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु थाना सूरजपूर की टीम ने SHO प्रवीण यादव की सूचना पर si राजवीर सिंह एवं si हरवीर सिंह चाहर मय टीम के दिनांक 16,7,2016 की रात्रि को तिलपता गोलचक्कर के पास चेकिंग के दौरान दो शातिर लुटेरे ब वाहन चोर घरो मे चोरी करने वाले कर्ण @रांझा पुत्र तेजपाल निवासी हस्तिनापुर मेरठ हाल पता नगला चरणदास थाना फेस 2 नोएडा तथा प्रवीन @ पप्पी पुत्र जयप्रकाश निवासी बसी थाना खेकडा बागपत हाल पता कूलेसरा थाना ईकोटेक 3 नोएडा को मय चोरी की एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेण्डर ब आठ मोबाइल लूट ब चोरी के एक तमंचा मय कारतूस एक चाकू तथा डकेती के 26 हजार रुपए जो दिनांक 8 जुलाई 2016 को देवला पच्छीबिहार पार्क एवं उधोगबिहार सूरजपुर से लूट के सहित समय 21:30 बजे गिरफ्तार किया गया ब एक अभियुक्त कल्लूभाटी पुत्र मंशाभाटी निवासी सलारपुर थाना 49 नोएडा भागने मे सफल रहा पकडे गये अपराधियों ने बताया मोटर साइकिल हीरोहोंडा स्प्लेण्डर प्लस न.UP16AN 9380 क्रोसिँग विजयनगर से चोरी की हम इसी से लूट ब छिनेती करते है तथा अभियुक ने बताया हमने दर्जनों लूट ब चोरी कल्लू के शाथ मिलकर की है जो भागा है वही कल्लू ही हमारा सरगना है इस सम्बन्ध मे थाना सूरजपुर पर मु.अ.स.487/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सूरजपुर ब मु.अ.स.486/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सूरजपुर ब मु.अ.स.485/16 धारा 41/102crpc ब 411,414 ipc थाना सूरजपुर पंजीकृत किया गया तथा थाना विजयनगर गाजियाबद मॆ भी FIR न.1313/15 धारा 379 IPC पंजीकृत है इससे पूर्व अभियुक प्रवीन थाना फेस 2,थाना सेक्टर 24,थाना सेक्टर 49,थाना ecotek 3,थाना सूरजपुर से जेल जा चुका और सजायाफ्ता अभियुक है
आपराधिक इतिहास
1-मु.अ.स.1313/15 धारा379,IPCथाना विजय नगर गा.बाद
2-मु.अ.स.640/15 धारा 380 IPC थाना सूरजपुर
3-मु.अ.स.452/16 धारा 394,411 ipc थाना सूरजपुर
4-मु.अ.स.457/16 धारा 394,411,ipc थाना सूरजपुर
5-मु.अ.स.486/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सूरजपुर
6-मु.अ.स.487/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सूरजपुर
7-मु.अ.स.485/16 धारा 41/102 crpc ब 414,411 IPC थाना सूरजपुर
8-मु.अ.स.172/15 धारा 294 ipc \थाना ईकोटेक 3
9-मु.अ.स.258/15 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना ईकोटेक 3
10-मु.अ.स.305/2008 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना सूरजपुर
11-मु.अ.स.201/2004 धारा 457,380,411ipc थाना सूरजपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.