किसानो का हित नहीं चाहती बीजेपी सरकार रालोद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने कहा

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

 किसानो का हित नहीं चाहती बीजेपी सरकार रालोद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने कहा उसने ऐसा बिल बनाया है, जो  किसानों को बर्बाद कर देगा।  बिल के विरोध में जयंत चौधरी ने आरपार की लड़ाई का ऐलान किया।  जाट आरक्षण रद किए जाने पर उन्होंने इसका ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा।  प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए जयंत ने कहा कि एक दिन पूर्व रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। इसमें प्रधानमंत्री ने जो बातें कहीं, सभी मन नहीं धन को ध्यान में रखकर कही गई। देश का किसान सरकार की योजना भली भांति समझ चुका है। किसान किसी भी कीमत पर नए भूमि अधिग्रहण बिल को बर्दाश्त नहीं करेगा।बता दें कि भूमि अधिग्रहण बिल केमुद्दे पर रालोद  10 मार्च से किसान जन जागरण यात्रा की शुरुआत सहारनपुर से की थी।  पश्चिमी उप्र के विभिन्न जिलों से होती हुई यह यात्रा सोमवार को भट्टा पारसौल गांव पहुंची जहाँ इसका इसका समापन हुआ यहां आयोजित सभा को संबोधित करने से पूर्व जयंत चौधरी ने सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर त्रिलोक त्यागी, मनोज चौधरी, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, हरिओम भाटी, धनपाल सिंह, राम मेहर गूजर, डा. अनिल चौधरी, दलवीर सिंह, बृजपाल राठी, मेरठ मंडल के यूथ अध्यक्ष जनार्दन भाटी, प्रदेश महामंत्री प्रदीप, पश्चिमी यूपी प्रभारी मुंशीराम, दयाराम रावत आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.