प्रेम विवाह के चलते माँ, बेटे ने मिल कर की पिता की हत्या
Saurabh Shrivastava Tennews
ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में बेटे ने प्रेम विवाह का विरोध करने पर अपने पिता को मां संग मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। यह सारी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।सुचना मिलने पर पुलिस मौके में पहुँच कर घटनानज स्थल की जांच पड़ताल करने पर जब सीसीटीवी की फुटेज को देखा गया तो पता चला की हत्या करने वाले आरोपी कोई और नहीं माँ, बेटा है। जो घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।सीओ – 3 राकेश ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के साबेरी गांव में रहने वाले बीरपाल जाट का बेटा मोहित एक लड़की से प्रेम करता था। वह उससे शादी करने के लिए अपने पिता से 10 लाख रूपए की मांग कर रहा था।पर बीरपाल प्रेम विवाह के विरोध में था और इस बात को लेकर पिता और पुत्र में विवाद चल रहा था। बीरपाल की पत्नी श्रीमती कौशल अपने बेटे का साथ दे रही थी जब बीरपाल शादी के लिए राजी नहीं हुआ तो कल रात को श्रीमती कौशल और मोहित ने मिलकर बीरपाल को शराब पिलायी। शराब पिलाने के बाद मां बेटे ने उसके सिर पर भारी वास्तु से चोट मारी तथा दुपट्टा से गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मां-बेटे ने बीरपाल के शव को एक कमरे से घसीटकर दूसरे कमरे में ले गये। और यह सारी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हत्या की वारदात को अंजाम देकर मां-बेटे भाग गये। पुलिस उनकी तलाश में दिल्ली एनसीआर व आस-पास के क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है। सीओ ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जायेगी।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.