विदेशी केमिकल चोरी कर ब्लैक में बेचने वाले पांच लोगों को किया गिरफ्तार

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक तीन  पुलिस ने कंटेनर से विदेशी केमिकल चोरी कर ब्लैक में बेचने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार । बेल्जियम से आने वाले काराडोल केमिकल से फोम के गद्दे बनाए जाते हैं। ईकोटेक तीन में स्थित कंपनी के मालिक विजय वाजपेयी की तरफ से अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया गया था। केमिकल को चोरी कर जयपुर एक्सप्रेस वे पर ब्लैक में बेचता था। पुलिस ने चालक सहित पांच आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।थाना ईकोटेक तृतीय   प्रभारी बिजेंद्रसिंह  भडाना ने बताया कि क्षेत्र में स्थित कोवेस्ट्रो कंपनी के मालिक विजय वाजपेयी ने शिकायत की थी कि विदेश से आने वाले काराडोल केमिकल की चोरी आयात के दौरान की जा रही है। इससे लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि कंटेनर चालक अपने साथियों के साथ मिलकर केमिकल चोरी करता है। आज  दोपहर पुलिस ने कंटेनर चालक को केमिकल एक कनस्तर में भरते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पकड़े गए पांच आरोपियों की पहचान महेंद्र, बंटी, विकास निवासी भदोही करूणाशंकर निवासी प्रतापगढ़ व मोनू निवासी मिर्जापुर के रूप में हुई है। महेंद्र कंटेनर चालक व बंटी हेल्पर है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया है कि विदेश से आयात होने वाले केमिकल को वे रास्ते में सुनसान जगह पर चोरी करते थे। कनस्तर में केमिकल स्टोर करते थे। इसके बाद जयपुर एक्सप्रेस वे पर केमिकल के एक कनस्तर को एक लाख रुपये में बेचते थे। जबकि बाजार में एक कनस्तर की कीमत दो से तीन लाख रुपये  है। एक कंटेनर में करोड़ों रुपये का केमिकल बेल्जियम से आयात होता है।
 
Leave A Reply

Your email address will not be published.