लूटी हुयी कार को छोड़कर बदमाश हुए फरार

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  आज नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एडमांट बिल्डिंग के पास मारुती ईको कार लूटने के बाद बदमाशों ने परीचौक से एक युवक को लिफ्ट देकर लूटने की कोशिश की।  सूचना मिलने पर पुलिस ने कार लेकर भाग रहे बदमाशों का एक्सपो मार्ट से 3 किमी तक पीछा किया। पीछा करते समय बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी  पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है । बदमाश पकड़े जाने की डर से नॉलेज पार्क के पुस्ते पर कार और बंधक बनाए गए युवक को छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की मारपीट से घायल युवक को अस्पताल में एडमिट कराया है।एसपी देहात अभिषेक यादव ने बताया कि उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल निवासी नरेंद्र प्रसाद आनंद एंड आनंद एडवोकेट कंपनी का कैब चलाते हैं। वह कल  शाम किसी को छोड़ने के लिए ग्रेटर नोएडा आए थे। छपरौली के पास रात करीब 8.45 बजे 4 बदमाशों ने बीमारी का बहाना बनाकर नोएडा तक के लिए लिफ्ट मांगा और एडमांट बिल्डिंग के पास कार लूट कर नरेंद्र को सेक्टर-145 के पास फेंक दिया। इस दौरान बदमाशों ने उनकी मोबाइल भी तोड़ दिया  बदमाश वाजिदपुर गांव के पास बने अंडरपास से वापस परीचौक आए। यहां से रात करीब 9.15 बजे आगरा निवासी नीरज गुप्ता को आगरा तक लिफ्ट देने के बहाने बैठा लिया। बदमाश गलगोटिया अंडरपास से नॉलेज पार्क की तरफ कार को मोड़ लिया  इसी दौरान कार मालिक नरेंद्र प्रसाद किसी की मदद से परीचौक पहुंच कर परीचौक पुलिस चौकी से लूट की जानकारी दी। वायरलेस पर मैसेज फ्लैस होने के बाद नॉलेज पार्क, कासना और सूरजपुर पुलिस कार का पीछा करने में जुट गई। नॉलेज पार्क पुलिस ने इंडिया एक्सपो मार्ट के पास कार को जाते देखा, तो पीछा किया। पुलिस को पीछा करते देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस ने बदमाशों का करीब 3 किलोमीटर तक पीछा किया और बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार ह कार और नीरज गुप्ता को छोड़ कर फरार हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.