शहीद विजय सिंह पथिक स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग(यूपीपीएल) के ट्रॉयल शुरू।

Galgotias Ad

Saurabh Shrivastava Tennews
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग(यूपीपीएल) के ट्रॉयल शुरू। आज पहले दिन शनिवार को सैंकडों प्लेयर्स ने ट्रॉयल में हिस्सा लिया। पूर्व रणजी प्लेयर राजेश त्यागी, पंकज जोशी व संजीव अहुजा बतौर सलेक्टर मौजूद रहे। नोएडा सुपर स्टार की टीम समेत 8 टीमों के लिए ट्रॉयल कैंप गौतमबुद्धनगर के अलावा मेरठ, लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, बरेली आदि शहरों में आयोजित किए जाएंगे।
ग्रेटर नॉएडा में रविवार को ट्रॉयल कैंप का अंतिम दिन होगा। पहले दिन ट्रॉयल कैंप में 400 से अधिक प्लेयर्स ने हिस्सा लिया है। यूपीपीएल के चेयरमैन तपेश शर्मा ने बताया कि ट्रॉयल कैंप में गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, आगरा आदि डिस्ट्रिक्ट के प्लेयर्स ने हिस्सा लिया है। यूपीपीएल के ट्रॉयल कैंप में हिस्सा लेने वाले प्लेयर्स की सुबह से ही भीड जुटनी शुरू हो गई थी। आयोजकों की तरफ से ट्रॉयल करीब 11 बजे शुरू हुआ। तपेश शर्मा ने बताया कि जून, जुलाई और अगस्त में यूपी के विभिन्न डिस्ट्रिक्ट में ट्रॉयल कैंप का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद में टीम की फ्रेंचाइजी खरीदने वाले मालिक प्लेयर्स की बोली लगाएंगे। उन्होंने बताया कि ए ग्रेड के प्लेयर्स की बोली 35 हजार व बी ग्रेड के प्लेयर्स की बोली 20 हजार रुपयें से शुरू होगी। साथ ही आयोजकों की तरफ से प्लेयर्स को किट मुहैया कराई जाएगी।यहां से नोएडा सुपरस्टार, गाजियबाद वेरियर्स, मेरठ फाइटर्स, बरेली ब्लैक पैंथर्स, कानपुर इंगल्स, लखनऊ रॉयल्स, आगरा किंग्स, मथुरा टाइगर्स की टीमों के लिए 200 प्लेयर्स सिलेक्ट किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.