ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दो वाहन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार , चोरी की 11 मोटरसाइकिल हुई बरा मद
ग्रेटर नोएडा के दादरी पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है । साथ ही पुलिस ने इन दोनों चोरों से चोरी की 11 मोटरसाइकिल बरामद की है । साथ ही ये शातिर वाहन चोर चोरी की मोटरसाइकिल का नंबर बदलकर आगे की बारदात को अंजाम दिया करते थे ।
वही इस मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि चेकिंग के दौरान ये दोनों भागने की कोशिश कर रहे थे , वही दादरी पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को पकड़ लिया । जिसके बाद पूछताछ की , जिसमे पता चला कि ये शातिर वाहन चोर है । साथ ही इन आरोपियों ने बताया कि अब तक 2 दर्जन से ज्यादा चोरी की मोटरसाइकिल का नंबर बदल कर बेच चुके है ।
वही दूसरी तरफ ये दोनों वाहन चोरों ने 10 चोरी की मोटरसाइकिल को दादरी के बिसाड़ा एनटीपीसी राजनगर कॉलोनी के बोर्ड के पास छुपा रखी है , जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने 10 मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया । वही पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के नाम अंकित और अशोक बताया है ।
साथ ही पुलिस द्वारा इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इनके गैंग में कोई और सदस्य तो नही जो फरार हो ।