2021 के फरवरी माह में ग्रेटर नोएडावासियों को मिलेगा गंगाजल
ABHISHEK SHARMA
Greater Noida : गंगाजल परियोजना का लाभ ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को अगले साल तक मिल सकेगा। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की।
इस दौरान उन्होंने गंगाजल परियोजना को अगले साल फरवरी महीने तक पूरा करने के निर्देश दिए। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने वर्षों से लंबित चल रही 210 MLD क्षमता की गंगाजल परियोजना को फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि तिथि तय होने के बाद समय पर काम पूरा होना चाहिए। औद्यौगिक विकास मंत्री ने निर्देश दिए कि 28 फरवरी को गंगाजल परियोजना का लोर्कापण हो जाए, ताकि लोगों को पानी मिल सके।
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने वर्षों से लंबित चल रही 210 MLD क्षमता की गंगाजल परियोजना को फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तिथि तय होने के बाद समय पर काम पूरा होना चाहिए। औद्यौगिक विकास मंत्री ने निर्देश दिए कि 28 फरवरी को गंगाजल परियोजना का लोर्कापण हो जाए, ताकि लोगों को पानी मिल सके।