नोएडा : आपसी विवाद में हाथ का पंजा कटा, डाॅक्टरों ने 7 घंटे के ऑपरेशन में फिर से जोडा

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा के सेक्टर 128 स्थित जेपी अस्पताल के डॉक्टरों को बड़ी सफलता हाथ लगी। यहां डॉक्टरों ने सात घंटे लंबे चले ऑपरेशन के बाद एक युवक के कटे पंजे को उसकी कलाई से जोड़ने में सफलता प्राप्त की।

जेपी अस्पताल के डॉ आशीष राय ने बताया कि पूरा ऑपरेशन सात घंटे तक चला। जिसके बाद पंजे को कलाई से जोड़ने में सफलता मिली।

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन काफी जटिल था। अगर मरीज को पहुंचने में थोड़ी सी भी देर होती तो पंजे को कलाई से जोड़ना मुश्किल होता। लेकिन डॉक्टरों की टीम ने इसे सफलतापूर्वक पूरा किया।

बता दें कि दो दिन पूर्व दो पक्षों में मकान को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से वार कर उसके पंजे को काट दिया गया था। आनन-फानन में परिजनों एन व्यक्ति को जेपी स्थित अस्पताल पहुंचाया।जहां डॉ आशीष राय की टीम ने ऑपरेशन कर फिर से पंजे को जोड़ दिया।

डॉ राय ने बताया कि मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि कटे हुए अंग को 6 घंटे के भीतर लगाना होता है़ इसमें देर होने पर मशल्स के नष्ट होने का खतरा रहता है। नसों की पहचान पहचान करके अलग-अलग करना बहुत बड़ी चुनौती थी। कटे हुए पंजे की सभी आर्टरी, नसें, और टेंडन एक-एक करके स्टंप से जोड़ा गया ताकि वह अपने स्थान पर जुड़ जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.