T-20 क्रिकेट मैच में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को हराया छह विकेट से

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI 
​​
आज ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय T -20 क्रिकेट मैच में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को छह विकेट से हराया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान ने 12 गेंद शेष रहते जीत दर्ज कर दी। ग्रेटर नोएडा में यह पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया है आयरलैंड के कप्तान विलियम्स पोर्टफील्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनिंग बल्लेबाज पॉल स्ट्रर्लिंग जीरो पर पैवेलियन लौट गए। उन्हें आमिर हमजा ने बोल्ड कर दिया। उसके बाद कप्तान पोर्टफील्ड और थॉमसन ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की।  आयरलैंड की टीम 200 रन को पार करती दिख रही थी लेकिन, थॉमसन और पोर्टफील्ड के आउट होने के बाद स्कोर फिर थम गया।थॉमसन ने 35 गेंदों पर 56 रन और पोर्टफील्ड ने 30 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। आखिर में विल्सन ने 27 गेंदों पर 41 रन की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 20 ओवर में 165 रन का लक्ष्य रखा । अफगानिस्तान के गेंदबाज आमिर हमजा ने दो और राशिद खान ने एक विकेट लिया। 166 रन के लक्ष्य के जवाब अफगानिस्तान की टीम ने धमाकेदार शुरूआत की। मोहम्मद शहजाद और नजीब ताराकजई ने पहले विकेट के लिए पांच ओवर में 51 रन जोड़े। नजीब ने 15 गेंदों पर दो छक्के और तीन चौके लगाकर 27 रन बनाए। उसके बाद शहजाद ने समीउल्लाह शेनवारी के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी करके शानदार जीत हासिल कर ली।शहजाद 47 रन बनाकर रन आउट हुए लेकिन, तब तक अफगानिस्तान टीम का स्कोर 14वें ओवर में 124 रन हो चुका था। समीउल्लाह शेनवारी ने 36 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली। कप्तान असगर स्टैनेकजई 13 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। सफीकउल्लाह ने छक्का मारकर टीम को जीत तक पहुंचाया। आयरलैंड के गेंदबाज केविन ओब्रायन, थॉमसन और यंग ने एक-एक विकेट लिया है। समीउल्लाह शेनवारी को मैन ऑफ दा मैच का खिताब दिया गया।

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.