ग्रेटर नोएडा : अनियंत्रित रोडवेज बस अन्य वाहन से टकराई, ड्राइवर समेत कई घायल

ROHIT SHARMA

दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में यूपी रोडवेज की बस एक अन्य वाहन से टकरा गई। यह हादसा आज सुबह तकरीबन 6 बजे कासना स्थित सिरसा गोल चक्कर के पास हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा से बुलंदशहर जा रही रोडवेज बस सिरसा गोलचक्कर पर दूसरे वाहन से टकरा गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान बस अनियंत्रित हो गई थी, जिसके बाद ये हादसा हो गया।



हादसे के दौरान बस में ड्राइवर के अलावा कंडक्टर और सिर्फ 2 सवारियां सवारियां ही थीं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस ड्राइवर को चोटें आई हैं। हादसे में घायल हुए लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

आपको बता दे की गौतमबुद्ध नगर में तेज रफ्तार का कहर हमेशा देखने को मिलता है | एक महीने में कई बार बड़े हादसे हो चुके , जिसके कारण सैकड़ो लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है | वही इस मामले में पुलिस विभाग कोई बड़ी कार्यवाही नहीं कर रहा है |  खासबात यह है की एक बड़ा हादसा टला है यदि आज इस बस में सवारियां होती तो काफी बड़ा नुकसान होता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.