ग्रेटरवैली स्कूल में ’’पंचतत्व’’ पर वार्षिक कक्षा कार्यक्रम का आयोजन
GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI
ओमेगा-2 स्थित ग्रेटर वैली स्कूल में दिनांक 21.1.17 दिन शनिवार को वार्षिक कक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश व सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनामिका सूद जी ने मुख्यातिथि व सभी अभिभावकों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि आई.आई.एम.टी.ग्रुप ऑफ कॉलेज, ग्रेटर नौएडा के डायरेक्टर डॉ0 राहुल गोयल जी रहे। जिन्होंने अपनी उपस्थिति से बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में कक्षा-पांच व छः के छात्रों ने ’’पंचतत्वम् पूर्णसत्यं’’ अर्थात् सृष्टि के प्रमुख तत्वों- पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि व अंतरिक्ष पर एक से बढ.कर एक मनमोहक व धमाकेदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर छात्रों का जज्बा व अभिनय काबिलेतारीफ था। छात्रों की इन प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित दर्शकगणों के मन पर अमिट छाप छोड.ी। पृथ्वी व जल आदि तत्वों का इतना गहन व सूक्ष्म विश्लेषण कर उनकी प्रस्तुति करने का मोहक अंदाज सभी को अभिभूत कर गया। मुख्यातिथि क्तण् त्ींनस ळवलंसए क्पतमबजवत प्प्डज् ळतवनच वि ब्वससमहमेए ळतमंजमत छवपं ने छात्रों के अभिनय व प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि मैंने अपने जीवन में बच्चों की इतनी शानदार प्रस्तुति कभी नहीं देखी। इन बच्चों ने अपने अभिनय के माध्यम से मानो समूचे ब्रहमांड को साकार कर दिया। आज इन बच्चों ने यहाँ उपस्थित सभी दर्शकगणों को आश्चर्यचकित कर दिया है। मैं इन बच्चों को बहुत-बहुत सारी शुभकामनाएं और शुभाशीष देता हूँ। अंत में प्रधानाचार्या जी ने भी बच्चों को उनके प्रयासों ओैर प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और मुख्यातिथि और सभी अभिभावकों को उनकी उपस्थिति और छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद प्रकट किया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.