ग्रेटरवैली स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन
GREATER NOIDA TENNEWS LOKESH GOSWAMI
ओमेगा में स्थित ग्रेटर वैली स्कूल, ग्रेटर नौएडा में 31 मई को समरकैंप का समापन कार्यक्रम हुआ। इस कैंप में बच्चों ने खूब जमकर मस्ती, धमाल और अपने कौशलों का विकास किया । कैंप में ग्रेटर वैली के अलावा अन्य विद्यालय के बच्चों ने भी हिस्सा लिया। स्केटिंग, ताइक्वांडो, क्रिकेट, बास्केटबाॅल, वालीबाॅल, ड्रम, शास्त्रीय और पाश्चात्य संगीत व नृत्य, स्विमिंग, कला आदि अनेक गतिविधियों में 70 से अधिक बच्चों ने इन सभी कला-ंउचयकौशलों की बारीकियों को सीखा ही नहीं अपितु इन सभी कौशलों में निपुणता भी प्राप्त की। शिविर के समापन आयोजन के अवसर पर छात्रों ने अपने अध्यापकों व अभिभावकों के समक्ष इन कौशलों का प्रदर्शन किया। सभी अभिभावकों ने सभी बच्चों द्वारा प्रदर्शित किए गए क्रियाकलापों की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा साथ ही इन सबके लिए विद्यालय के प्रयासों को भी सराहा। कैंप की समाप्ति पर सभी बच्चों को प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।