ग्रेटर वैली स्कूल में संगीत कार्यक्रम ’’तालीम’’ का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 4

ग्रेटर वैली में संगीत कार्यक्रम ’’तालीम’’ का भव्य आयोजन किया गया जिसमे सुर, ताल व नृत्य के माध्यम से हृदय तंत्री को अभिभूत कर देने वाले नृत्य व संगीत से युक्त ’’तालीम’’ नामक दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन ओमेगा-2 स्थित ग्रेटर वैली स्कूल, में दो दिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में एनसीआर के अनेक विद्यालयों जैसे- समरविल, डी0पी0एस0इंदिरापुरम, समसारा, ज्ञानश्री तथा गौड. इंटरनेशनल समेत आदि अनेक विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। प्रथम दिवस पाश्चात्य सुरों से सुसज्जित गायन का आयोजन किया गया । इसमें छात्रांे ने गाॅस्पल म्यूजिक तथा हिंदी रागों पर जुगलबंदी प्रस्तुत की । कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रसिद्ध सारंगी वादक उस्ताद कमाल साबरी ने अपनी उपस्थिति से छात्रों का हौसला बढ.ाया।  दूसरे दिन नृत्य प्रस्तुतियों के अंतर्गत छात्रों ने कत्थक, भरतनाट्यम, ओडिसी और कंटैपरी फ्री स्टाइल तथा हिप हाॅप आदि नृत्य कलाओं के माध्यम से देशभक्ति व सौंदर्य का जलवा बिखेरा। छात्रों के आत्मविश्वास व प्रस्तुतियों ने वातावरण को तालियों व प्रशंसाओं से गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम की मुख्यातिथि सुश्री अलकनंदा जी तथा विद्यालय के चेयरमैन सुधीर शुक्ला जी ने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रतिभाएँ जन्मजात होती हैं। इन छोटे-छोटे बालकों में अद्भुत प्रतिभा छिपी हुई है, हमें इन प्रतिभाओं को संवारकर संसार के सम्मुख प्रस्तुत करना है। कार्यक्रम में गायन के अंतर्गत समरविल स्कूल ने प्रथम तथा गे्रटर वैैली स्कूल ने द्वितीय तथा नृत्य में ग्रेटर वैली ने प्रथम, डी0पी0एस0 इंदिरापुरम ने द्वितीय तथा ज्ञानश्री स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परंतु मेजबान टीम ग्रेटर वैली ने ट्राफी प्रथम रनर अप डी0पी0एस0इंदिरापुरम को सौंप दी।  विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनामिका सूद जी ने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य छात्रों के आत्मविश्वास, प्रतिभाओं व कलाओं को पहचानना तथा उन्हें निखारकर एक विस्तृत प्लेटफार्म प्रदान करना है जहाँ से अपनी कल्पनाओं को मूर्त रूप प्रदान कर सके। अंत में उन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना की तथा उन्हें इसी प्रकार एक से बढ.कर एक प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.