आईईसी कालेज के फेस्ट इनोविजन-2015 का समापन नालेज पार्क स्थित आई.ई.सी. कालेज में चल रहे फेस्ट इनोविजन-2015 का समापन समारोह आयोजित किया

Galgotias Ad

आईईसी कालेज के फेस्ट इनोविजन-2015 का समापन नालेज पार्क स्थित आई.ई.सी. कालेज में चल रहे फेस्ट इनोविजन-2015 का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्री राकेश गुप्ता, सहायक कमिश्नर, एक्साइज विभाग ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया उन्होंने कहा कि छात्रों को तकनीकी ज्ञान से स्वयं को हमेशा अपडेट रखना चाहिए एवं पढ़ाई के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान को भी बढ़ाना चाहिये। संस्थान के निदेशक डाॅ. डी.बी. सिेह ने सभी विजेताओं को बधाई दी। संस्थान में चले फेस्ट के दौरान स्पोर्ट्स, कल्चरल एवं टेक्निकल समेत 42 स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। फुटबाल में 12 टीमों ने भाग लिया शारदा विश्वविद्यालय की टीम विजयी रहे एवं आईईसी की टीम उपविजेता रही। 100 मीटर बालक वर्ग में शोभित श्रीवास्तव, सुधाकर मिश्रा एवं विशाल नागर विजयी रहे। बैडमिंटन में अनामिका एवं नितीक्षा विजयी रही। इस अवसर पर संस्थान में पढ़ रहे मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र दीपक कुमार को गेट परीक्षा में 276 रैंक पाने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पिछले सेमेस्टर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ब्रांच आॅफ द सेमेस्टर के अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रमों में एनसीआर क्षेत्र के 20 संस्थानों के 5000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया कार्यक्रम के अंत में संयोजक श्री अनुज गुप्ता, डाॅ. राजकमल एवं अंजु मिश्रा समेत संयोजक छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री शरद माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सभी शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।

Comments are closed.