बीजेपी प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल का बयान, अर्थव्यवस्था हो रही है मजबूत, बढ़ोतरी की तरफ हुई शुरुआत
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– कोरोना माहमारी के बीच आज बीजेपी के प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने अर्थव्यवस्था को फिर से उभरने की बात कही है | आज प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा है कि अक्टूबर माह के कुछ आंकड़े ये दर्शाते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। \
जीएसटी का अक्टूबर 2020 का कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से ऊपर हुआ है। ये बताता है कि हमारी अर्थव्यवस्था पटरी पर वापस आ रही है। पीएमआई अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण सूचकांक है। इसका अक्टूबर में इंडेक्स 58.9% रजिस्टर हुआ है। ये पिछले 13 साल में इतनी बड़ी बढ़त है |
उन्होंने कहा है की माल एवं सेवा कर संग्रह, खरीद प्रबंधक सूचकांक सहित अक्टूबर माह के विभिन्न आर्थिक आंकड़ों का हवाला देते हुए भारत की अर्थव्यवस्था ठीक रास्ते पर है और तेजी से आगे बढ़ रही है।
भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आर्थिक सुधारों के अपने एजेंडे पर आगे बढ़ रही है और भारत को पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था में रुकावट आई।
अर्थव्यवस्था को लेकर तमाम तरह की आशंकाएं जताई जा रही थीं। यह बताते हुए बहुत प्रस्तन्नता महसूस कर रहा हूं कि अक्टूबर माह के इस महीने में कुछ आंकड़े पिछले कुछ दिनों में आए हैं, जो स्पष्ट रूप से यह दर्शाते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था ठीक रास्ते पर है और तेजी से आगे बढ़ रही है।’’ अग्रवाल ने बताया कि अर्थव्यवस्था की स्थिति को मापने के कई महत्वपूर्ण सूचकांक होते हैं और उनमें जीएसटी सबसे प्रमुख है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस साल अक्टूबर महीने में एक लाख पांच हजार करोड़ का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। यह अपने आप में महत्वपूर्ण है, जो बताती है कि हमारी अर्थव्यवस्था वापस पटरी पर तेजी से लौट रही है। पिछले साल अक्टूबर माह के मुकाबले यह आंकड़ा 10 प्रतिशत ज्यादा है। 2019 में यह 95 हजार करोड़ था जबकि कोविड-19 जैसी कोई परिस्थिति नहीं थी।’’ आर्थिक मामलों के जानकार अग्रवाल ने कहा कि देश की विनिर्माण गतिविधियों में अक्टूबर में लगातार तीसरे महीने सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि पीएमआई अक्टूबर में बढ़कर 58.9 पर पहुंच गया, जो सितंबर में 56.8 था। यह क्षेत्र की सेहत में पिछले 13 सालों में सबसे अच्छा सुधार है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा की खपत, रेल भाड़ा और अन्य कई ऐसे क्षेत्र हैं जो स्पष्ट करते है कि अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है। उन्होंने बताया कि 470 कंपनियों ने जुलाई-सितंबर के दौरान कर के बाद उल्लेखनीय लाभ कमाया है।
अर्थव्यवस्था में इस वृद्धि के लिए मोदी सरकार की ओर से जारी किए प्रोत्साहन पैकेज को श्रेय देते हुए भाजपा नेता ने उम्मीद जताई कि त्योहारों के मौसम के बाद भी यह वृद्धि जारी रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अर्थव्यवस्था में इन सकारात्मक संकेतों के बावजूद आराम करने वाले नहीं हैं। नवंबर में इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए वे लगातार मेहनत कर रहे हैं।’’ अग्रवाल ने कहा कि हाल में कृषि और श्रम के क्षेत्र में किए गए सुधारों से स्थितियां और बेहतर होंगी।