गुरूद्वारा कमेटी ने सोना-चांदी एवं चैक बाबा बचन सिंह के हवाले किया

Galgotias Ad

गुरूद्वारा कमेटी ने सोना-चांदी एवं चैक बाबा बचन सिंह के हवाले किया
दिल्ली के इतिहासिक गुरूधामों में चल रहे कारसेवा के कार्यो को पुरा करने के लिए आज दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. ने बाबा बचन सिंह कारसेवा वालो को कमेटी द्वारा 1.25 करोड रू. का चैक, 3 किलो 496 ग्राम सोना एवं लगभग 11 किलो चांदी के फूलदान, चवर एवं छत्र जो कि संगतो द्वारा समय-समय पर गुरू दरबार में भेंट किए गए थे, को सौंपते हुए भरोसा दिया कि चल रहे कार्यो में किसी भी प्रकार की कमी कमेटी की ओर से नही आने दी जायेगी। यहां यह वर्णनयोग है कि बाजार कीमत के हिसाब से कारसेवा के लिए दिए गए उक्त सोने-चांदी की कीमत लगभग 1 करोड 10 लाख रू. बनती है।
गुरूद्वारा मोतीबाग साहिब, गुरूद्वारा सीसगंज साहिब, गुरूद्वारा बंगला साहिब एवं गुरूद्वारा दमदमा साहिब में संगतो की सुविधाओं के लिए कार पार्किंग, लंगर हाल जोडाघर, बहुउपयोगी हाल एवं दरबार हाल में चल रहे नवीनीकरण और विस्तार के कार्यो का जि़क्र करते हुए मनजीत सिंह जी.के. ने बताया कि दिल्ली कमेटी पिछले प्रबंधको से उल्ट संगतो के प्रति अपनी जि़म्मेदारी एवं जवाबदेही निभाने के मकसद से जहां कारसेवा के ठेकेदारीकरण को रोकने की दिशा में जहां कामयाब हुई है वहीं बडे फैंसले संगतो के चुने हुए प्रतिनीधीयों द्वारा कार्यकारिणी बोर्ड में पास करके लिए जा रहे है।
इस अवसर पर कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्दर सिंह खुराना, उपाध्यक्ष तनवंत सिंह, संयुक्त सचिव हरमीत सिंह कालका, बिल्डिंग कमेटी चेयरमैन कुलदीप सिंह भोगल, दिल्ली कमेटी सदस्य इन्द्रजीत सिंह मौन्टी, कुलमोहन सिंह, हरविन्दर सिंह के.पी., हरदेव सिंह धनोआ, चमन सिंह, परमजीत सिंह चंढोक, हरजिन्दर सिंह, जसबीर सिंह जस्सी, गुरदेव सिंह भोला, जीत सिंह, मनमिन्दर सिंह अयूर एवं अकाली नेता सुरिन्दर पाल सिंह ओबराय, जसप्रीत सिंह विक्कीमान एवं विक्रम सिंह रोहणी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.