ग्रेटर नोएडा : मकान बनाने को लेकर चले लाठी-डंडे, महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल
ABHISHEK SHARMA
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के सेक्टर 144 में मकान बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हो गया। इस हमले में 3 महिला समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।
घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केसराज समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी हरिश चंदर ने बताया कि सेक्टर 144 चौकी क्षेत्र स्थित एक प्लॉट पर नवीन भाटी नाम के व्यक्ति मकान का निर्माण करा रहे थे। निर्माण कार्य की जानकारी होने पर कुछ अन्य लोग मौके पर पहुंचे और मकान का निर्माण रोकने का प्रयास किया।
इसको लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए और मारपीट कर दी। मारपीट में कई लोगों को गंभीर रूप से चोट लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
डीसीपी ने बताया कि नवीन भाटी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में पता चला है कि मजिस्ट्रेट के आदेश पर मकान का निर्माण किया जा रहा था।