गाडी को खटारा बोलने पर चली धुआंधार गोलियां, आधा दर्जं लोग घायल
Abhishek Sharma
Greater Noida (28/04/19) : बादलपुर कोतवाली के गांव दुरयाई में शनिवार शाम गाड़ी को खटारा बोलने पर दो गांव के युवकों के बीच मारपीट हुई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर आरोपी पक्ष ने पीड़ित पक्ष पर फायरिंग कर दी।
गोली लगने से एक युवक घायल हुआ है। मारपीट में छह लोग घायल हुए हैं। पीड़ित युवकों की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों को नामजद किया है।
कोतवाली प्रभारी विनय कुमार का कहना है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार, कचैड़ा निवासी सुनील की कार खराब हो गई थी। वह गांव निवासी शक्ति सिंह की गाड़ी के पीछे बांध कर कार ले जा रहा था। दोनों जब दुरियाई गांव पहुंचे तो संजय शर्मा व अन्य ने कार को खटारा कहकर तंज कसना शुरू कर दिया।
शक्ति के विरोध करने पर युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। उसी दौरान कचैड़ा गांव के योगेश व दिनेश गाजियाबाद की तरफ से आ रहे थे। उन्होंने भी मारपीट का विरोध किया तो आरोपी पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। योगेश की जांघ में गोली लगी। जबकि दिनेश, शक्ति, सुनील समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.