Highlighting Public Grievances My Duty: Social Activist Amit Gupta

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

TEN NEWS LOGO

नोएडा – ग्रेटर नोएडा में अमित गुप्ता जी एक समाज सेवक है | समाज सेवक अमित गुप्ता जी ने नोएडा की जनसमस्याओं के बारे में अधिकारियो को हमेशा अवगत कराया | यही ही नहीं नोएडा – ग्रेटर नोएडा की जनसमस्याओं का मुद्दा बड़े स्तर पर उठाया | 

 
नोएडा की प्रमुख क्या जनसमस्या रही है जिसका अभी तक निस्तारण नहीं हुआ

 
समाज सेवक अमित गुप्ता ने बताया की नोएडा मे  काफी सालो से रहे रहा हूँ लेकिन नोएडा मे ट्रैफिक जाम , अतिक्रमण ,और  गंदे नालो  मे पानी की  निकासी का ना होना ,और इसके साथ साथ गंभीर बीमारियों  का आना आज भी दस्तूर जारी है |  वही इस प्रदेश मे कितनी सरकार आई और चली गयी , लेकिन नोएडा की तस्वीर नही बदली | लेकिन नोएडा काफी ज्यादा बडा हो गया है और जनसमस्या आज भी ऐसी ही है , चाहे वो सेक्टर 18 मे फैला अतिक्रमण हो या नोएडा मे जाम ,और गर्मियों के दिनों मे गंदे नाले गंदे पानी से भरे हो ,कुछ भी तो नही बदला है , इन मुद्दों को लेकर मैंने काफी बार नोएडा प्रशासन को शिकायत भी कर चूका हूँ  कि गर्मियों के दिनों  गंदे नालों जमापानी से बीमारियों का खतरा बड़ जाता है |  अगर समय से पहले नोएडा प्रशासन इन नालो की सफाई करा दे तो बीमारिया  भी ना पनपे, और बरसात के दिनों मे सड़को पर गहरे गहरे गड्ढे हो जाते है जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम हो जाता है |  वही दूसरी तरफ  जगह जगह अतिक्रमण होने से सड़को पर जाम  लग जाता है | अभी कुछ दिन पहले अतिक्रमण प्राधिकरण और पुलिस द्धारा अतिक्रमण हटाया भी गया लेकिन कुछ ही घंटो में फिर सड़क पर अतिक्रमण हो गया | ये बात बहुत ज्यादा शर्मनाक है क्योकि नोएडा प्रशासन की मिलीभगत से सड़को पर अतिक्रमण होता है | में कभी कभी ये सोचता हूँ कि किसे शिकायत करूँ , यहाँ तो नीचे से लेकर ऊपर तक सभी मिले हुऐ है , पर अब मुझे यकीन है कि प्रदेश मे नई सरकार के आने  से कुछ उम्मीद है कि नोएडा की जनसमस्या का जरूर समाधान  जल्द ही हो जायेगा ,कयोकि नई सरकार से मंत्री और अधिकारियो के बदलने से समस्या का समाधान हो सके,अगर  अधिकारी चाहे तो इन  समस्याओ को बिना स्वार्थ के खत्म किया जा सकता है।



वही दूसरी तरफ नोएडा की प्रमुख समस्या है अवैध पार्किंग की है जो सालो से  ऐसी की ऐसी बनी हुई है पर इसका समाधान अभी तक नही हुआ है , इसका का मुख्य कारण है इसमें कुछ  अधिकारिओ की मिलीभगत का होना , जबकि कुछ सालो से सेक्टर 18 मे   मल्टीलेबल पार्किंग का काम चल रहा है और इस मल्टीलेबल पार्किंग 2,000 से 3000 तक गाड़िया पार्क हो सकती है | वही  कुछ लोगो की  मिलीभगत से आज तक पूरी नही पाई है , ये मल्टीलेबल पार्किंग को 2, 3 साल पहले पूरा हो जाना चाहिए था |  वही नोएडा मे एक बड़ी समस्या बिजली की है जब से नोएडा नो कट जोन रहा है  फिर भी यहाँ पर सबसे ज्यादा बिजली कट होती है | वही दूसरी तरफ अगर कानून व्यवस्था की बात करे तो  पुलिस क्राइम पर कंट्रोल करने मे असमर्थ रही है , आज भी में सेक्टर 62 से अपने घर सेक्टर 77 तक आता हूँ मन मे एक घबराहट रहती  है कि घर सही सलामत जा पाउँगा या नही , वैसे तो यूपी सरकार ने नोएडा मे जगह जगह पीसीआर वेन लगा रखी है|  लेकिन नजर एक भी नही आती है रात के समय , पिछली बार नोएडा  मे डीजीपी आए  थे और उन्होंने लॉ  एंड ऑर्डर की बात कही थी , पर इसका भी कोई असर नही हुआ ,क्राइम कल भी ऐसा था और आज भी ऐसा है , अब आने वाला समय ही बताएगा की नई सरकार के प्रदेश मे आने से किन किन समस्याओ का समाधान होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.