हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने पी के के खिलाफ कङ़ा प्रदर्शन किया

Galgotias Ad

हिन्दू सेना ने काफी दिनों से विवादों के घिरी फिल्म पी के को लेकर आज डिलाइट सिनेमा के पास सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर फिल्म का पोस्टर जलाया। और सरकार से यह मांग भी की गई, कि इस फिल्म पर पाबंदी लगाई जाए। हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने बताया कि पी के फिल्म में कहे गए संवाद और दिखाए गए द्श्य हमारे हिंदु धर्म को इन संवादों से बहुत बड़ा अघात पहुंचा है। और इस फिल्म के द्वारा हिंदू धर्म को अपमान करने की कोशिश की गई है। हमारा कहना है कि जिस तरह हिंदू धर्म के बारे में दिखाया गया है। उसी तरह अन्य ध्रर्मों के विषय में दिखाया जाता, तो एक अच्छा संदेश जाता। मगर इस फिल्म के निर्देशक व फिल्म कलाकार आमिर खान ने केवल फिल्म के जरिए हिन्दू धर्म पर हमला किया। उन्होंने कहा फिल्म में हिंदू भगवानों और भक्तों का मजाक बनाकर धार्मिक भावनाओं को ठोस पहुंचाया जा रहा है। और अन्य धर्मो को अनदेखा किया गया है, क्योंकि कि इस तरह के संवाद और द्रश्य समाज में असमानतए फैलाती है। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि ऐसी फिल्में असमाजिक तत्व पैदा करती है। जिससे जन आक्रोश, विरोध होना स्वाभाविक है। सरकार से हमारी मांग है, कि इस फिल्म पर बैन लगाई जाए। फिल्म का विरोध प्रदर्शन दिल्ली के साथ भोपाल, अहमदाबाद और आगरा के सिनेमाघरों में भी बजरंग दल, विहिप और हिन्दू संगठनों द्वारा किया गया। दूसरी ओर अभिनेत्री शबाना आजमी और कई साधु- संत भी इस फिल्म से नाराज हुए।

ऋचा राजपूत

Comments are closed.