सभी हॉस्पिटलों में बंद रहेंगे ओपीडी , डॉक्टरों की एक दिवसीय हड़ताल जारी

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA

चिकित्सा व्यवसाय के सामने मौजूद अनेक विसंगतियों और कठिनाइयों के समाधान हेतु एक बड़ा कदम उठाते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दिल्ली के राजघाट से इन्दिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम तक एक विशाल विरोध मार्च निकाला |

वही कुछ दिनों पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दिल्ली चलो अभियान का आह्वान किया था | साथ ही डॉ के के अग्रवाल का कहना है की  जिस तरह डॉकटरो का शोषण किया जा रहा है बो बिलकुल गलत है |  वही आज डॉक्टर की लापरवाही पर लिपिकीय चूको पर अपराधिक मामले ना चला जाए , मेडिकल कर्मियों  पर हिंसा के खिलाफ केंद्र सरकार कानून बनाए , एक दवा एक कंपनी एक दम  अन्य मांगों को लेकर पुरे देश के डॉक्टरों ने एक विशाल विरोध मार्च निकाला |  वही आज इस विशाल विरोध मार्च में  60 हज़ार डॉक्टर शामिल रहे |
वही आज विशाल विरोध मार्च का समापन इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में किया गया आपको बता दें कि आज देश के सभी हॉस्पिटल में ओपीडी बंद रहेगी और इमरजेंसी चालू रहेगी वही डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा
Leave A Reply

Your email address will not be published.