HUNDREDS OF NOIDA FARMERS PROTESTED AT NOIDA AUTHORITY OFFICE TO PRESS FOR THEIR DEMANDS

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा के किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 17 दिनों से नोएडा प्राधिकरण के गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं आपको बता दें किसानों की मांग है कि नोएडा प्राधिकरण के द्वारा जिन किसानों की जमीन 1976 से लेकर 1997 के बीच ली गई है उनको प्राधिकरण के द्वारा बढ़ावा मुआवजा दिया जाना चाहिए वही किसानों की मांग यह भी है कि उनको कोर्ट के आदेश के अनुसार 10 पर्सेंट का प्लॉट भी दिया जाए किसानों का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण नोएडा के किसानों के हित में कोई काम नहीं किया जिसको लेकर यह सभी के साथ 17 दिनों से  अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर धरना दे रहे किसानों की माने तो  इस बार की लडाई प्राधिकरण के अधिकारियों से आर-पार की है जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक प्राधिकरण के गेट पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा आज हुई महापंचायत में किसानों ने यह निर्णय लिया है कि नोएडा में प्राधिकरण के द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को अब किसान रोकना शुरू करेगा वही पिछली पंचायत में किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ आरटीआई डाल कर उनका काला धन उजागर करने की बात कही थी आज हुई पंचायत में सैकड़ों गांव के लोगों ने हिस्सा लिया वही सैकड़ों की तादात में प्राधिकरण के गेट पर धरना देने के लिए गांव की महिलाएं एकजुट होकर धरना देने के लिए आए

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=-C4nhGTDbHo&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.