दिल्ली में कोविड अस्पतालों में बढ़ाए गए आईसीयू बेड, वीडियो कॉल के जरिए परिजनों से बात कर सकेंगे मरीज

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली सरकार कोविड अस्पतालों को और बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में राजधानी के दो कोविड अस्पतालों में आईसीयू बेड की संख्या को बढ़ाया गया है।

एलएनजेपी में आईसीयू बेड 60 से बढ़ाकर 180 और राजीव गांधी में 45 से बढ़ाकर 200 किए गए हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिएटी अस्पताल का दौरा किया। केजरीवाल ने कहा कि अस्पताल से अब तक 1000 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आईसीयू बेड की कमी पड़ सकती है, इसलिए सरकार काफी संख्या में बेड का इंतजाम करने जा रही है। कुछ दिन पहले तक एलएनजेपी में 60 और राजीव गांधी में 45 आईसीयू बेड थे। इनकी संख्या को बढ़ाकर 180 और 200 कर दिया गया है।

अब राजीव गांधी अस्पताल में 200 बेड हो गए हैं। अब इनकी संख्या 500 तक बढ़ाने को लेकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी करीब 1900 आईसीयू बेड हैं, जिसमें से 7500 खाली हैं। इसके बाद भी बेड बढ़ाने पर काम कर रहे हैं।

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, मरीजों और उनके परिजनों के बीच बात कराने की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। मरीज अपने परिजनों से टैबलेट पर वीडियो के जरिये बातचीत कर सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.