आई आई एम टी काॅलेज आॅफ इंजिनियरिंग को लीडरसीप इन एजूकेशन अवार्ड मिला

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

आई आई एम टी काॅलेज आॅफ इंजिनियरिंग (216) ग्रेटर नोएडा को 24 एम0आर0सी0 नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ इंजिनियरिंग संस्थान का अवार्ड दिल्ली के अशोका होटल में प्राप्त हुआ। यह पुरस्कार आई आई एम टी काॅलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मयंक अग्रवाल को नेफेड के निदेशक श्री अशोक ठाकुर जी, सांसद भारतीय जनता पार्टी विद्युत वरन महतो व एम0आर0सी0 के चेयर मैन श्री संत प्रकाश द्वारा दिया गया। आई आई एम टी काॅलेज आॅफ इंजिनियरिंग शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम के साथ-साथ टोएटा, टाटा, आई0ई0ई0ई0, ओरेकल, सिश्को, आई0बी0एम0 तथा आई0आई0टी दिल्ली के साथ औद्योगिक गठजोड़ के लिए भी जाना जाता है। आई आई एम टी ग्रुप 2.5 करोड़ की छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष छात्रों को देता है व ब्रांच टाॅपर छात्रों को मुफ्त विदेश भ्रमण का अवसर भी प्रदान करता है। अनुसंधान व विकास के क्षेत्र में आई आई एम टी ग्रुप आॅफ काॅलेजेज दिन प्रतिदिन प्रगतिशील है। उत्तर भारत के शैक्षिक संस्थानों में इसकी अपनी एक अलग पहचान है। बेहतर शिक्षण
व्यवस्था व छात्रों को अच्छी सुविधा देने के लिए हमेशा तत्पर रहता है जिससे छात्रों का उज्जवल भविष्य बन सकें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.