डी पी एस में एन सी सी के दस दिवसीय शिविर का समापन

Galgotias Ad
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 02
03ग्रेटर नोएडा। दिल्ली पब्लिक स्कूल में 31 वीं , यू पी गर्ल्स बटालियन के तत्वावधान में एन सी सी के दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया।15 मई से 24 मई तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में उत्तर प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों की लगभग 300 बालिकाओं ने भाग लिया।दस दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर से विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु चतुर्वेदी बहुत प्रसन्न दिखाई दीं । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बालिकाओं ने बहुत उत्साह का परिचय दिया तथा बटालियन द्वारा प्रशिक्षण के दौरान करवाई जाने वाली गतिविधियों में बढ़–चढ़कर भाग लिया।उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बालिकाओं के अंदर देशभक्ति तथा अनुशासन जैसे गुणों का सहज रूप में विकास करते हैं और दस दिनों तक शिविर में रुकने से बालिकाओं के अंदर आत्मनिर्भरता व स्वावलंबन जैसे गुणों का भी विकास होता है।समापन समारोह में कमांडिग ऑफ़िसर , 31 वीं यू पी  गर्ल्स बटालियन एन सी सी के कर्नल अनुपम जैन ने विद्यालय तथा प्राचार्या श्रीमती रेणु चतुर्वेदी को विद्यालय परिसर में अवसर उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने  कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर से जुड़कर बालिकाओं  के अंदर अनुशासन व देशसेवा की भावना आती है।उनका कहना था कि इसके द्वारा भविष्य को स्वर्णिम बनाया जा सकता है तथा जो कैडेट्स खेल गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, वे राष्ट्रीय स्तर पर भी पहुँच सकते हैं। एन सी सी के इस दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य कैडेटों के अंदर देशभक्ति व सैन्य गुणों का विकास करना था।शिविर में शूटिंग , योगासन , ड्रिल  सहित व्यक्तित्व   के सर्वांगीण  विकास के लिए सामूहिक विचार–विमर्श , नृत्य , लघु–नाटिका , वाद–विवाद , तात्कालिक  भाषण आदि सांस्कृतिक गतिविधियों में बालिकाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम के समापन समारोह में  31 वीं , यू पी गर्ल्स बटालियन की केडेट्सों ने अपनी गीत,संगीत व नृत्य आदि की प्रस्तुतियों से वातावरण को देशभक्ति से परिपूर्ण कर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मैडल देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर 26 जनवरी परेड में राजपथ व लखनऊ में भाग ले चुकीं सावित्री बाई फूले  कॉलेज की तीन छात्राओं वंशिका शर्मा , शीतल गौतम तथा शालिनी भाटी को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यापक तथा अध्यापिकाएँ एवं  विद्यालय के  मुख्याध्यापक श्री नरेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।समारोह का समापन एन सी सी गीत ‘हम सब भारतीय हैं ’ के द्वारा किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.