आने वाले चुनावो को लेकर दिल्ली में सोनिया गांधी की अगुआई में अहम बैठक जारी
अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में सोनिया गांधी की अगुआई में कांग्रेस के महासचिवों और राज्य प्रभारियों के साथ बैठक शुरू हो गई है | बताया जा रहा है कि इस दौरान सोनिया गांधी उत्तराखंड में आई आपदा की समीक्षा के साथ चुनावी तैयारियों पर प्रदेश के नेताओं के साथ चर्चा करेंगी | इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू एआईसीसी मुख्यालय पहुंच गए हैं | ये बैठक सदस्यता अभियान, महंगाई के मुद्दे पर शुरू होने वाले जनजागरण अभियान और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा के लिए भी बुलाई गई है |
बीते 16 अक्टूबर को हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में संगठनात्मक चुनाव का कार्यक्रम तय करने के साथ ही यह निर्णय लिया गया था कि आगामी एक नवंबर से कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाएगी, जो अगले साल 31 मार्च तक चलेगा | इसके साथ ही फैसला हुआ था कि चौदह से 29 नवंबर के बीच महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।
सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश, पंजाब, और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी आलाकमान के बीच अहम चर्चा होगी की किस तरीके से वर्षों से कमज़ोर पड़ी कांग्रेस पार्टी की सत्ता में वापसी हो। आपको मालूम हो की इस बार कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरना चाहती है, और कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहती।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.