अविरल नदियां-निर्मल नदियां अभियान

Galgotias Ad

अविरल नदियां-निर्मल नदियां अभियान
नदियों को प्रदूषण मुक्त करने में ग्रामीणों की हे अहम भूमिका-कुलदीप नागर
अविरल नदियां-निर्मल नदियां अभियान के तहत आज दनकौर ब्लॉक के अच्छेजा ग्राम में पूर्व प्रधान राहत अली की बैठक पर अभियान के सदस्यों ने जनपद से हो कर बहने वाली यमुना और हिंडन नदी को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए एक जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया जिसका संचालन आर टी आई एक्टिविस्ट सलीमुद्दीन सोलंकी ने किया इस कार्यक्रम में बुजुर्गो के साथ साथ नोजवान लोगो ने भी बड़ी संख्या में शामिल हो कर अभियान को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग देने का वादा किया इस अभियान के संयोजक कुलदीप नागर एडवोकेट ने इस बात पर बल दिया कि जो लोग नदियों से थोड़ी दूरी पर बसे हुए है वो भी नदियों के प्रदूषित होने से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सीधे सीधे प्रभावित होते हे साथ ही नदियों को प्रदूषण मुक्त कराने में उनकी अहम् भूमिका हैं उन्होंने सभी धार्मिक ग्रंथो का हवाला देते हुए भी नदियों को प्रदूषण मुक्त कराने की बात कही।साथ ही प्रदेश सरकार से हिंडन नदी के लिए अलग से प्राधिकरण बनाने की मांग की बात की ।इस अभियान के एक्सपर्ट सदस्य एवं प्रवक्ता विक्रांत तोंगड़ ने नदियों को प्रदूषण मुक्त कराने के साथ साथ ग्रामीणों के द्वारा सबमर्सिबल के बेजा प्रयोग से होने वाली जल की बर्बादी पर चिंता व्यक्त की साथ ही बिल्डर्स के द्वारा किये जा रहे जल दोहन पर रोक लगाने की बात कही ।इस मोके पर ग्राम प्रधान सब्बीर,पूर्व प्रधान अनवर अली,इलयास,मुस्तफा,यामीन,नसरत,बरकत अली,मान सिंह,मुसर्रफ,समी मो0,नसीर,ताराचन्द,इस्लाम,ताज मोहम्मद,इकबाल,आबिद,बसरुद्दीन,सलमुद्दीन,दिलशाद,अय्यूब,फजरु,इमरान,जाविद,आदि लोग मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.