भारत स्केट रिंग बॉल टीम ने जीते स्वर्ण पदक व सिल्वर पदक.

Galgotias Ad

भूटान में आयोजित हुई इंटरनेशनल स्केट रिंग बॉल चैम्पियनशिप 2015 का आयोजन फ्युनंशिलिंग स्पोर्ट्स स्टेडियम किया गया ! जिसका आयोजन भूटान व इंटरनेशनल स्केट रिंग बॉल संघ व फ्युणशीलिंग स्पोर्ट्स संघ ने किया !

प्रतियोगिता में 12 देशो की अंडर 14 ,अंडर 17 ,17 वर्ष से ऊपर के बालक बालिकाओ के वर्ग के  खिलाड़ियों की टीम ने हिस्सा लिया !
दुबई ,अफगानिस्तान , पाकिस्तान ,डेनमार्क , चीन , श्रीलंका , सिंगापुर ,मलयेशिया ,थाईलैंड ,नेपाल, भूटान , देशो के मध्य इंडिया टीम ने अंडर 14 बालक वर्ग में गोल्ड मेडल , अंडर 17 बालक वर्ग ने गोल्ड मेडल , अंडर 17 बालिका वर्ग ने सिल्वर मेडल , सीनियर टीम ने सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा जमाकर भारत देश का नाम रोशन किया !
गौतम बुद्ध नगर से 10  खिलाड़ी भारत की  टीमों में शामिल थे जिन्होंने भारत को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई !
 अंडर 14 बालक वर्ग
1 – कान्हा अग्रवाल  (दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नॉएडा ) स्वर्ण पदक
(फाइनल में चीन को हराकर चैंपियन बनी साथ ही इण्टरनेशनल में पहला गोल मारने की शुरुआत की  पाकिस्तान के  खिलाफ 4 गोल मारे  और पाकिस्तान 4 -1 से हराया !
अंडर 14 वर्ग  में  मैक्सिमम गोल मारने का रिकॉर्ड कायम किया ! )
2 – यश भाटी (एस्टर पब्लिक स्कूल ) स्वर्ण पदक !
अंडर 17 बालक वर्ग
3  – सौरभ शर्मा (प्रज्ञान स्कूल ) स्वर्ण पदक
( फाइनल में दुबई को 5 -3 से हराकर चैम्पियन बनी ! साथ ही  पाकिस्तान को 4-2 से हराया जिसमे सौरभ शर्मा ने अपनी लम्बाई का फायदा उठाकर पाकिस्तान के खिलाफ 3 गोल दागे और हारने  को मजबूर करदिया !)
4 – आकाश रावल (हौली पब्लिक स्कूल ) स्वर्ण पदक !
5 – अंशुल बैसला (समसारा वर्ल्ड स्कूल ) स्वर्ण पदक !
6- देवेश कुमार शर्मा (एस्टर पब्लिक स्कूल )स्वर्ण पदक !
सीनियर टीम 17 वर्ष से ऊपर बालक वर्ग
फाईनल में मलयेशिया से 2-1 से हारी और इंडिया को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ !
7 – मिलिन्द शर्मा (समसारा वर्ल्ड एकेडेमी ) सिल्वर मेडल (कप्तान )
(मिलिंद शर्मा की कप्तानी में भूटान ,नेपाल, श्रीलंका को भरी गोलों से हराया साथ ही पाकिस्तान को 13 -3 से बुरी तरह से हराकर फाईनल में पहुंची !)
8 – धर्मेन्द्र कुमार (धरम पब्लिक स्कूल )  सिल्वर मेडल
9 – अनुराग सहानिया (द्रोणाचार्य कॉलेज दनकौर )
10 -रजनीकान्त ठाकुर         ( सिल्वर मेडल  )
(रजनीकान्त ,धर्मेद्र कुमार ,और मिलिंद शर्मा ने मिलकर तीन सेकंड के अंदर गोल मारने का पहला इंटरनेशनल रिकॉर्ड भी कायम  किया !
इस उपलब्धि के आधार इंटरनेशनल व इंडिया संघ के अधिकारियो ने रजनीकांत ठाकुर को बधाई भी दी साथ ही प्रतियोगिता में उपयोग की गई गोलरिंग इनाम के तौर पर दिया !

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.