नोएडा : आइआइए संस्था द्वारा संगोष्ठी का आयोजन , उद्यमियों को बताया कैसे कम करें लागत 

ROHIT SHARMA / HARINDER SINGH

Galgotias Ad

नोएडा के सेक्टर 55 स्थित होटल रेडिसन में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) नोएडा चैप्टर की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया , जिसमे उत्पादन लागत को उद्यम कैसे कम किया जाए विषय पर विचार – विमर्श किया गया ।

जिसमें विशेषज्ञों की और से अपने अपने विचार के माध्यम से उत्पादन लागत कम करने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया , इसमें सबसे अधिक बिजली खपत को कम करने , वेस्टीज कम की दिशा पर ध्यानाकर्षण किया |

आइआइए नोएडा चैप्टर के अध्यक्ष कुलमणि गुप्ता ने कहा कि यह सही है कि उद्योग बुरे दौर से गुजर रहा हैं , लेकिन इसके लिए जरूरत है कि बेहतर रणनीति बनाकर उत्पादन लागत को कम किया जाए , जिससे उद्योग उभर सके , साथ ही उन्होंने कहा की कॉस्ट कटिंग के नाम पर कर्मचारियों की छटनी नहीं होनी चाहिए |

नीयत संस्था की तरफ से विशेषज्ञ माधुरी शाह ने उद्यमियों को उत्पाद लागत कम करने के तरीके बताएं , जिला उद्योग केंद्र उपायुक्त अनिल कुमार ने उद्यमियों को सरकार की जीरों इफ़ेक्ट जीरो डिफेक्ट योजनाओं के माध्यम से तमाम जानकारी उपलब्ध कराई |

वही इस कार्यशाला में आइआइए नोएडा चैप्टर के वाइस चेयरमैन आशीष मल्होत्रा , सचिव उमेश बत्रा , कोषाध्यक्ष मुकेश कौशिक , पूर्व अध्यक्ष राजीव बंसल , मनीष गुप्ता , रोहित सिंह,  सारंग महाजन , अंकुर सहगल , कुलदीप गोयल , संदीप बत्रा , राहुल जैन , किशोर कुमार सिंह , महेश मुंद्रा सहित अन्य उद्यमी मौजूद रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.