आईजी मेरठ रेंज राम कुमार ने किया अंतर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन
ROHIT SHARMA
GREATER NOIDA : ग्रेटर नोएडा में 21बी अंतर जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन आज आई ज़ी मेरठ राम कुमार ( आई पी एस ) द्वारा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में किया गया l इस अवसर पर आई जी सर द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने बाली सभी 9 टीमों के ख़िलाडियो को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई गई l पहला मैच बुलंदशहर व शामली के बीच हुआ जिसमें पिच पर आई ज़ी रेंज महोदय द्वारा पिच पर जाकर दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा टॉस भी कराया उसके बाद आई जी रेंज द्वारा गेंद खेल कर खेल को शुरू कराया गया |