आईजी मेरठ रेंज राम कुमार ने किया अंतर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

ROHIT SHARMA

GREATER NOIDA : ग्रेटर नोएडा में 21बी अंतर जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन आज  आई ज़ी मेरठ  राम कुमार ( आई पी एस ) द्वारा  स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में किया गया l  इस अवसर पर आई जी सर  द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने बाली सभी 9 टीमों के ख़िलाडियो को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई गई l पहला मैच बुलंदशहर व शामली के बीच हुआ जिसमें पिच पर आई ज़ी रेंज महोदय द्वारा पिच पर जाकर दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा टॉस भी कराया उसके बाद आई जी रेंज  द्वारा गेंद खेल कर खेल को शुरू कराया गया |

साथ ही बॉल एस पी ट्रेफिक द्वारा कराई गई l टॉस बुलंदशहर की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया उक्त टीमों के अलावा गाज़ियाबाद ,मेरठ ,बागपत,मुज़फ्फरनगर हापुड़ ,सहारनपुर,व गौतमबुद्ध नगर की टीम भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं l उक्त उद्घाटन समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ,एस पी देहात ,एस पी सिटी ,एस पी ट्रेफिक ,समस्त क्षेत्राधिकारीगण देहात व शहर व अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे
वही पहला मैच बुलंदशहर और शामली के बीच खेला गया | जिसमे पहले बेटिंग करते हुए बुलंदशहर ने 20 ओवर में 80 रन बनाए जिसे शामली ने 7 बिकट से जीत लिया और दूसरा मैच मेरठ व ग़ाज़ियाबाद के बीच में हुआ जिसमें दोनों ही टीमों ने 20 ओवर में 110 रन बराबर बनाये फिर सुपर ओवर में भी 10 -10 रन बनाए लेकिन मेरठ ने एक विकेट खो दिया जिसकी बजह से ग़ाज़ियाबाद विजयी हुआ l
Leave A Reply

Your email address will not be published.