नोएडा प्राधिकरण की 5 पयियोजनाएं शक के घेरे में, जांच शुरू
ABHISHEK SHARMA
चिल्ला और भंगेल एलिवेटेड रोड सहित नोएडा की पांच बड़ी परियोजनाओं की जांच शुरू हो गई है। जांच की रिपोर्ट नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सौंपी जाएगी। प्राधिकरण में महाप्रबंधक रहे केके अग्रवाल के तबादले के बाद यह कार्रवाई शुरू हुई है।
जांच रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही बरतने वालों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। शहर के विकास से जुड़ी परियोजनाओं की लेटलतीफी के चलते केके अग्रवाल को प्राधिकरण के महाप्रबंधक के पद से कार्यमुक्त कर सिंचाई विभाग में तबादला कर दिया गया था।
468.32 करोड़ रुपये की लागत वाली 4.5 किलोमीटर लंबी भंगेल एलिवेटड रोड परियोजना, 50 करोड़ रुपये लागत वाली सेक्टर-96 अंडरपास, 52.68 करोड़ रुपये की लागत वाली सेक्टर-71 अंडरपास और सेक्टर-155-156 सड़क निर्माण की योजनाएं उनसे जुड़ी थीं।
इसके अलावा करीब 600 करोड़ रुपये लागत वाली चिल्ला एलिवेटेड रोड परियोजना को भी जांच में शामिल किया गया है। इन परियोजनाओं में देरी क्यों हुई, मुख्य रूप से इस बिंदु पर जांच की जाएगी। साथ ही, परियोजनाओं की गुणवत्ता और जमीन अधिग्रहण के पहलू पर भी जानकारी जुटाई जाएगी।