55वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में महिला सैनिक परेड करती

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI146

भारत की सर्वोत्कृष्ट सीमा प्रहरी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल जो कि 1962 से भारत-चीन सीमा पर प्राकृतिक विषमताओं में दुनिया की सबसे उॅची बर्फीली चोटियों पर सजग तैनात रहती है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 39वीं वाहिनी जो कि लखनावली कैम्प सुरजपुर ग्रेटर नोएडा में स्थित है। श्री राजेश  कुमार सेनानी , 39वी0वाहिनी को गत वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी भा0ति0सी0पुलिस बल के 55वें स्थापना दिवस परेड़ की जवाबदारी सोैंपी गई है व स्थापना दिवस परेड को मनाने में किसी भी प्रकार की कमी न रहे  इसकी जबाबदारी श्री राजेश  कुमार तोमर,सेनानी 39वी वाहिनी एवं वाहिनी के हिमवीर सैनिक दृढ संकल्प के साथ तैयारी में जुटे हुए है जिसकी तैयारी वाहिनी में बड़ी जोर.-शोर से किया जा रहा एवं समय समय पर उच्च अधिकारियों के मार्ग दर्शन के अनुसार परेड को उच्च दर्जे का बनाने का कार्य किया जा रहा है । भा0ति0सी0पुलिस बल के विभिन्न सीमान्त क्षेत्रों से आये हुए हिमवीर कन्टीजैंट एवं भा.ति.सी.पु.बल के महिला कन्टीजैन्ट की एक टुकडी भी इस परेड में भाग लेने हेतु आई हुई हैं । इन महिला कमिर्यो में एक अलग ही जोश  देखने को मिल रहा है जो कि अपने आप में महिला सैनिक के लिये चुनौती भरा है  एवं सभी सीमान्त मुख्यालयों से आये हुए कन्टीजैन्ट परेड को अव्वल बनाने में जुटे हुए है। स्थापना दिवस के दौरान विविध प्रकार के प्रदेश में परेड दिखाये जाएगें जिसमें  भा.ति.सी.पु.बल के अष्वरोही दल भी एक है इस अष्वरोही दल का प्रदर्षन काबीले तारिफ है । आज श्री अनिल कुमार गौतम उप महानिरिक्षक (दिल्ली) द्वारा परेड का जाएजा लिया गया एवं अष्वरोही दल के प्रदर्षन को देखा गया व परेड के मनोबल को बढाया गया।
 
 
 
Leave A Reply

Your email address will not be published.