आईटीबीपी परिसर में बैडमिन्टन कोर्ट का रिबन काट कर किया शुभारम्भ
GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI
भा.ति.सी. पुलिस बल लखनावली कैम्प, सुरजपुर ग्रेटर नोएडा में श्री राजेष कुमार तोमर, सेनानायक 39वी वाहिनी के कमाण्ड में वाहिनी कैम्प परिसर में बैडमिन्टन कोर्ट का शुभारम्भ किया गया। सेनानी 39वी वाहिनी द्वारा वाहिनी के सुबेदार मेजर राम कुमार मौर्य, के द्वारा इस कोर्ट का षुभारम्भ करवाया जिसमें वाहिनी के सभी अधिकारी, अधि.अधिकारी एवं हिमवीर जवान उपस्थित थे। श्री राजेष कुमार तोमर, सेनानी द्वारा कहा ंगया कि कमाण्डर होने के कारण वााहनी के सभी जवानों के स्वास्थ्य एवं उनके मनोरंजन के सभी साधन उपलब्ध कराना हमारा फर्ज है । इस कोर्ट का षुभारभ्भ इस लिये किया गंया की सभी जवान स्वस्थ एवं खुषहाल रहें। जैसा की आप सभी को विधित है कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल सभी खेलांं में उत्कृट प्रर्दषन कर पूरे भारत में अपनी पहचान बनाने में सफल रही है । इस वाहिनी के सेनानायक श्री राजेष कुमार तोमर, के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के खेलों की टीम वाहिनी कैम्प परिसर में अभ्यासरत है जैसे- केन्द्रीय हैण्डवॉल टीम,पावरलिफ्टिंग टीम, वेटलिफ्टिंग टीम, इत्यादी। इस वाहिनी के भी विभिन्न खिलाडियों ने भी राश्ट्रीय स्तर एवं अंतराश्ट्रीय स्तर पर उत्कृट प्रर्दषन किया है जिसका श्रेय श्री राजेष कुमार तोमर, सेनानी 39वी वाहिनी को जाता है। अन्त में वाहिनी के सभी पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि इस कोर्ट में हम प्रत्येक दिन अभ्यास कर अपने आप को स्वस्थ एवं खुषहाल महसूस करेगें।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.